नेहरू युवा केन्द्र स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम स्तर पर चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

बलिया: जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप के अन्तर्गत नेहरू युवा केंद्र बलिया के स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम स्तर पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र विकास खण्ड स्तर पर कार्यरत राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक लगातार ग्राम स्तर पर आम जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं। वे 18 वर्ष के ऊपर युवाओं,युवतियों को वोटर आईडी कार्ड बनाने में सहायता कर रहे हैं और अन्य को भी वोटर आईडी कार्ड में बदलाव जैसे पता परिवर्तन इत्यादि में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। एक चौपाल लगाकर वहीं सबको जागरूक कर एक ज़िम्मेदार मतदाता बनने की शपथ भी दिलाई जा रही है। साथ ही जिले की मतदान जेंडर रेश्यो में सुधार के लिए महिलाओं और युवतियों को बढ़चढ़ के मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त भी जागरूकता रैली,संगोष्ठी,शपथ,हस्ताक्षर अभियान,क्विज और भाषण प्रतियोगिता इत्यादि कार्यक्रम यथासंभव स्थानों पर करवाए जा रहे हैं।

रिपोर्टर : जे.पी.तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.