फार्मा सिस्ट 20 सूत्रीय मांग को लेकर दो घण्टा करेगे कार्य का वहिष्कार

बलिया बिल्थरारोड डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के आह्वाहन पर स्थानीय सीएचसी सीयर में कार्यरत फार्मासिस्टो ने भी वेतन उच्चीकरण,प्रिस्क्रिप्शन अधिकार,संवर्ग पुनर्गठन,पदनाम परिवर्तन समेत 20 सूत्रीय मांग को बल देते हुए बुधवार को भी काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए अपनी मांग के प्रति सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।वही काली पट्टी बाधे अपने काम का निपटारा करते नजर आए।जनपद के अध्यक्ष मलय पांडेय ने कहा कि अगर सरकार गरीब जनता को स्वाथ्यय लाभ देना चाहती है और छोला चाप से मुक्ति दिलाना चाहती है तो स्वाथ्यय उपकेंद्रों पर फार्मा सिस्ट की नियुक्ति की जानी करने के साथ उन्हें कुछ दवाई के नुख्से लिखने का अधिकार होना चाहिए।हम अपनी बीस सूत्रीय मांग को लेकर कई वर्षों से आंदोलित है सरकार को सकारात्मक सोच के साथ विचार करना चाहिए।

सीएचसी सीयर के चीफ फार्मासिस्ट महेश पांडे ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों के निर्देशन में जो भी दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे उसका पालन किया जायेगा।इस मौके पर फार्मासिस्ट अरविंद गुप्ता,महेंद्र यादव,सुजीत शर्मा जितेंद्र कुमार रंजीत कुमार अशोक कुमार गौरव मद्धेशिया अमित कुमार प्रदीप मौर्य अभिषेक गुप्ता सूरज कुमार प्रियांशु गुप्ता मनोज यादव विशाल गुप्ता आनंद कुमार हरिराम विवेक पांडे चंदन मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-लडडन भाई

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.