बलिया में बारिश से चारोतरफ जलजमाव जनजीवन अस्त-व्यस्त

बलिया में दो दिन की बारिश ने विकास की कलई खोल दी है। कागजों पर बलिया के विकास को चाहे जितना दौड़ा दिया जाए हकीकत उससे बहुत दूर है। दो दिन की बारिश के बाद शहर के कई मोहल्लों के घरों में बारिश का पानी भर गया जिससे लोगों को भाग के कहीं और रहने के लिए मजबूर होना पड़ा। एनएच 31 के गड्ढों में बारिश का पानी भर जाने से लोगों का चलना दुश्वार हो गया है। एससी कॉलेज चौराहे के पास इतना पानी भरा है की आस पास के लोगों का कहना है कि प्रतिदिन कोई न कोई ई-रिक्शा या कोई छोटी गाड़ी गड्ढे में गिरती है।

काजीपुरा मोहल्ले में कमर से उपर पानी भर गया है। जिला कारागार की हालत ये है की पानी हवालात तक पहुंच गया जिसकी वजह से कैदियों को निकाल कर के कार्यालय में खाली जगहों पर बैठाना पड़ा और वहीं कारागार के बाहर के पानी में लोग मछलियां पकड़ते दिखे। बारिश की वजह से बलिया के बिल्थरारोड, बैरिया से बांसडीह हर जगह की स्थिति बेहद खराब है और प्रशासन चैन की नींद सो रहा है। बारिश में कच्चे मकान गिर रहे हैं लोग सड़क पर गिर के घायल हो रहे हैं पर प्रशासन जिस कुंभकर्णी नींद में सोया है उसका जागना मुश्किल ही लग रहा है।।
रिपोर्टर - मंगलेश कुमार तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.