राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने व व्यापक प्रचार - प्रसार हेतु हुई अधिकारियों की बैठक

बलिया :- उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया श्री विकार अहमद अंसारी के आदेशानुसार श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायधीश/नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में एवं श्री सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव सिविल जज (सी0डि0) बलिया के संचालन में 29/11/2021 को समस्त तहसीलदार/सचिव,तहसील विधिक सेवा समिति,श्रम परिवर्तन अधिकारी,जिला पूर्ति अधिकारी एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (A.R.T.O) बलिया की एक आवश्यक बैठक बुलाई गई। उक्त बैठक में 11/12/2021 को आयोजित आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाए जाने हेतु विचार - विमर्श किया गया तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार - प्रसार कराए जाने पर भी चर्चा की गई।

श्री हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायधीश कोर्ट संख्या 3/नोडल अधिकारी लोक अदालत बलिया एवं श्री सर्वेश कुमार मिश्र प्रभारी सचिव/सिविल जज (सी0डि0) बलिया द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11/12/2021 को अपने न्यायलय में लंबित राजस्व संबंधित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करें तथा लोक अदालत का व्यापक प्रचार - प्रसार स्थानीय स्तर पर सहयोग प्राप्त करते हुए करें, तथा आम जनता को लोक अदालत के प्रति जागरूक करें। साथ ही अपने मामले को यथा संभव विधिक प्रावधानों के अधीन रहते हुए सुलह - समझौते एवं लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराने हेतु जनता को प्रेरित करें।

समस्त अधिकारीगण को यह भी निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11/12/2021 को निस्तारण हेतु  चिन्हांकित किए गए वादों की सूची यथासंभव शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया को प्रेषित करें। उक्त बैठक में श्री प्रवीण सिंह तहसीलदार/सचिव, तहसील विधिक सेवा समिति तहसील बांसडीह, श्री गणेश सिंह श्रम परिवर्तन अधिकारी बलिया एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

रिपोर्टर :- जे.पी. तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.