संध्या अजेंद्र साहू की मांग पर छ.ग.सरकार की लगी मुहर
बालोद - श्रीमती संध्या अजेंद्र साहू जनपद सदस्य व सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग जनपद पंचायत गुरुर के अथक प्रयास से दियबती से कंवर मुख्य मार्ग से जनपद क्षेत्र क्रमांक 8 के ग्राम खुदनी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जो आती है जिनकी जीर्णोद्धार के लिए राशि 40 लाख की स्विकृति मिली हैl इस रोड की अत्यंत खराब व जर्जर स्थिति को देखकर छ. ग. के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा जी व शासन प्रसाशन से तीन माह पहले संध्या अजेंद्र साहू के नेतृत्व में मांग की गई थी लोगों के हित व आवागमन में होने वाले परेशानी को ध्यान में रख कर यह मांग किया गया था l जिन पर हमें शासन की स्विकृति मिल गई है इस रोड के जीर्णोद्धार व डामरीकरण के लिए 40.45 लाख की राशि की स्विकृति हुई है गाव खुदनी के सरपंच विशाल दिवान के साथ साथ समस्त ग्राम वासियो मे हर्ष का माहोल देखने को मिला है सभी ने संध्या अजेंद्र साहू का धन्यवाद किया और श्री मती संध्या अजेंद्र साहू ने छ. ग.शासन के मुख्य मंत्री विष्णु देव साय व विभाग के मंत्री विजय शर्मा जी के साथ साथ शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी का आभार धन्यवाद किया हैl छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी एवं विष्णु देव साय जी की सुशासन से आज छत्तीसगढ़ विकास की ओर अग्रसर हो रहा है और छत्तीसगढ़ में समृद्धि और खुशहाली देखी जा रही हैं इसलिए उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद किया हैl
रिपोर्टर - रमेश कुमार चेलक


No Previous Comments found.