संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने गुरूर में राजस्व कार्यालयों का किया आकस्मिक निरीक्षण

बालोद : दुर्ग संभागायुक्त श्री सत्यनारायण राठौर ने कल 13 नवंबर की शाम बालोद जिले के गुरूर पहुंचकर राजस्व कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम कार्यालय गुरूर, तहसीलदार कार्यालय तथा नायब तहसीलदार कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां राजस्व प्रकरणों का अवलोकन किया तथा निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने सभी राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से उनके ईलाज की सुविधा आदि के संबंध में जानकारी ली तथा उनका हालचाल जाना। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, एसडीएम श्री आर एस सोनकर आदि मौजूद थे।

रिपोर्टर : रमेश कुमार चेलक 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.