जिला विद्यालय निरिक्षिका बलरामपुर ने श्रीमती मृदुला आनंद सृजन कक्ष" का लोकार्पण किया

बलरामपुर :   दिनांक 30/ 11/ 2024 को संस्था बलरामपुर बालिका इंटर कॉलेज में "सृजन कक्ष" का लोकार्पण श्रीमती मृदुला आनंद जिला विद्यालय निरिक्षिका बलरामपुर के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षिका श्रीमती मृदुला आनंद ने कहा कि प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा देवी द्वारा निर्मित यह कक्ष भविष्य में छात्राओ के सुनहरे भविष्य की नींव रखेगा। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय के प्रधानाचार्यो को श्रीमती रेखा देवी से प्रेरणा लेते हुए कुछ ना कुछ सृजन करने की अपेक्षा की जाती है। विद्यालय के प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री बृजेश कुमार सिंह जी ने कहा कि श्रीमती रेखा देवी द्वारा इस कक्ष का निर्माण कराया गया है। निश्चय ही यह कक्ष छात्राओं को उन्नत भविष्य की आधारशिला रखने में सहायक सिद्ध होगा। श्रीमती रेखा देवी सदैव ही विद्यालय के कार्यों के लिए तत्पर रहती हैं। विद्यालय के प्रबंधक प्रोफेसर राजेश कुमार सिंह ने कहा कि श्रीमती रेखा देवी का कार्य व्यवहार विद्यालय की छात्राओं, शिक्षकों एवं प्रबंध समिति के प्रति सदैव सकारात्मक रहता है। उन्होंने इस कक्ष का निर्माण करा कर अपनी दूरदर्शिता प्रमाणित किया है। निश्चय ही इस कक्ष के निर्माण से आने वाले समय में छात्राओं  के बहुमुखी प्रतिभा का मुखरित करने में सहायक होगा। प्रधानाचार्या रेखा देवी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस रिक्त स्थान को देखकर मेरे मन में कुछ कर गुजरने की इच्छा जागृत होती थी।  इस कक्ष के लिए हम सभी ने बहुत ही तत्परता से कार्य किया। यह मेरी इच्छा थी कि मैं विद्यालय से अवकाश प्राप्त होने से पूर्व कुछ ऐसा कर जाऊं जो मील का पत्थर सिद्ध हो। इसी दिशा में मैंने इस कार्य को संपन्न किया। निश्चय ही इस कक्ष से आने वाले समय मे छात्राओं के बहुमुखी प्रतिभा को मुखरित करने सहायता मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता अविनाश मिश्र ने किया। इस अवसर पर साधना पांडे, हरिप्रसाद वर्मा, बिंदु लता, रामाशीष वरुण, रमेश चंद्र, श्रीमती विनीता, विद्यालय की अवकाश प्राप्त प्रवक्ता उषा श्रीवास्त, वंदना पांडेय, अन्नपूर्णा देवी, मधुकर सिंह, तबस्सुम बानो, चंदन पाठक, अर्चना श्रीवास्तव, सुमन यादव, एकता सिंह, प्रिया रानी श्रीवास्तव, मानसी वर्मा, खुशबू वर्मा, तहसीन फातिमा, सारिका श्रीवास्तव, अमिता कश्यप, आस्था आनंद, आदि शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : संदीप सक्सेना

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.