कलेक्टर ने किया विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का अवलोकन
बलरामपुर - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कटारा ने विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत चल रहे कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने विकासखण्ड वाड्रफनगर अंतर्गत मतदान केंद्र चलगली पहुंचकर मतदाता सूची से संबंधित कार्यों की जानकारी ली। कलेक्टर ने बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) से चर्चा कर विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रगति तथा गणना पत्रक वितरण की स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री कटारा ने निर्देश देते हुए कहा कि पुनरीक्षण कार्य पूरी पारदर्शिता, सटीकता और निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करें, ताकि आगामी निर्वाचन के लिए शुद्ध और अद्यतन मतदाता सूची तैयार हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम सूची में अवश्य दर्ज हो, इसके लिए घर-घर जाकर गणना पत्रक का मिलान कर जानकारी प्राप्त करें। साथ ही जागरूकता संबंधी गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए।
इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कटरा ने मतदाताओं से अपील की है कि 4 दिसंबर 2025 तक अनिवार्य रूप से गणना पत्रक भरकर अपने मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी के पास जमा करें। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज स्वयं की अथवा माता पिता की जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने बीएलओ सहयोग ले सकते हैं।
रिपोर्टर - मुकेश सिंह


No Previous Comments found.