गुरु गृह पढन गये रघुराई अल्प काल सब विद्या पाई...... श्री राम कथा के छठवें दिन बाल्यकाल प्रसंग का भक्तों ने आनंद उठाया

बलरामपुर : नगर क्षेत्र में चल रही श्रीराम कथा के छठवें दिन युवा संत सर्वेश महाराज के मुखारविंद से भगवान श्रीराम के बाल्यकाल प्रसंग का वर्णन किया गया । संत सर्वेश महाराज ने वैदिक मंत्रोचार, आरती के पश्चात भगवान श्रीराम के बाल्यकाल चरित्र को सुनाते हुए कहा कि महाराज दशरथ के पुत्र जन्म के पश्चात् पूरे अवध क्षेत्र में चहुँओर खुशियाँ मानाई गयी समय बीतता गया चारो भाई राम, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न बड़े हुये । गुरू वशिष्ठ के आज्ञानुसार महाराज दशरथ ने चारो पुत्रों को गुरू के सानिध्य में विद्या ग्रहण करने के लिए भेज दिया । अल्प काल में ही भगवान श्री राम ने समस्त विद्या को ग्रहण किया.. तुलसीदास ने श्रीरामचरितमानस में लिखा है कि गुरु गृह पढन गये रघुराई अल्प काल सब विद्या पाई  । मर्यादा में रहते हुए श्रीराम ने अपने श्रेष्ठ कर्तव्य का निर्वहन किया और माता पिता व गुरु को आनन्दित किया । इस दौरान श्रीराम ने निषाद राज से मित्रता की ।

श्रीराम कथा को सुनने के लिए कथा के छठवें दिन मुख्य अतिथि के रुप में सदर विधायक पल्टूराम, जिला मंत्री भाजपा बृजेन्द्र तिवारी, शासकीय अधिवक्ता पवन शुक्ला, विनय मिश्रा सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित हुए व संत सर्वेश महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया । कथा के उपरांत श्रोता गणों ने भोजन प्रसाद का भी आनंद लिया ।
 

इस दौरान एसएससी ग्रुप के एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु', भाजपा मीडिया प्रभारी डी पी सिंह 'बैस', आदि के द्वारा पूजन कर श्रीराम कथा का शुभारंभ किया गया । इस दौरान एसएससी ग्रुप एमडी धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु,' डा. भानू तिवारी, संध्या सिंह, राम नरेश त्रिपाठी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा आद्या सिंह 'पिंकी', भाजपा जिला महामंत्री रवि मिश्रा, रेशम सिंह, सभासद राघवेंद्र कांत सिंह 'मंटू', विनोद गिरी, मंगल प्रसाद, ललिता तिवारी, झूमा सिंह आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :  संदीप

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.