पढे बलरामपुर बड़े बलरामपुर से मिलेगी एक नई प्रेरणा -जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर

बलरामपुर-जिलाधिकारी  बलरामपुर द्वारा दिये गए निर्देश  में दिनाँक 4 मार्च को जनपद बलरामपुर में पढ़े बलरामपुर बढे बलरामपुर कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 11:00 बजे से 11:45 बजे तक किया गया । जिसमें जनपद के सभी शैक्षिणिक स्थानों में एक ही समय पर  समस्त छात्र/छात्रा/शिक्षक/ आम जनमानस द्वारा अपनी अपनी रुचि की किताबें विभिन्न आकारों में बैठ कर  पढ़ी गयी इस  कार्यक्रम का उद्देश्य यही था कि शिक्षा कितनी आवश्यक है तथा अपने व्यस्त जीवन मे अपनी रुचि के अनुसार किताबे पढ़ना कितना महत्व रखता है। जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर द्वारा स्वयं बलरामपुर बालिका इंटर कालेज उपस्थित हो कर कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुवे समस्त छात्र छात्रों को देखा वही एम0पी0पी0इंटर कालेज बलरामपुर में छात्रों को संबोधित किया कि इस कार्यक्रम से एक नई प्रेणना जागरूक हुई तथा जनपद बलरामपुर जो शिक्षा जगत में अभी भी पिछड़ा हुआ है उसमें सुधार होगा तथा जनपद के नाम उत्तर प्रदेश में ऊपर उठेगा साथ ही प्रबंधक एस0बी0आई0 बलरामपुर द्वारा भी अपनी रुचि के अनुसार पुस्तक पढ़ी गयी। उधर बेसिक स्कूलों के समस्त शिक्षक छात्र छात्राओं द्वारा भी आपने अपने विद्यालय में एक साथ एक ही समय पर पुस्तके पढ़ी गयी। समस्त डिग्री कॉलेज एम0एल0के0 पी0जी0 कॉलेज, शक्ति स्मारक शिक्षण संश्थान शारदा पब्लिक स्कूल बलरामपुर, बलरामपुर बालिका इण्टर कॉलेज, एम0वाई0उस्मानी, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज उतरौला, राजकेय हाई स्कूलों ने प्रतिभाग किया। उपरोक्त कार्यक्रम पढ़े बलरामपुर बढे बलरामपुर से जनपद में शिक्षा को एक नई ज्योति मिली है।

रिपोर्टर : संदीप 

 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.