भाजपा महिला मोर्चा द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया गया महिलाओं का सम्मान

बलरामपुर:   अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन पर  महिला मोर्चा के तत्वावधान में महिला सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया गया । निवर्तमान महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी के नेतृत्व में भाजपा जिलाधिकारी प्रदीप सिंह व सदर विधायक पल्टूराम द्वारा जनपद की वरिष्ठ व समाजसेवी महिलाओं को सम्मानित किया गया  । सम्मानित होने वाली महिला शक्ति के रूप में वरिष्ठ महिला चिकित्सक डा. कौशल्या गुप्ता,   प्रेमा सिंह, हरिता श्रीवास्तव, सविता सिंह, स्वर्णलता श्रीवास्तव, रंजना पांडे,  पम्मी गांधी,  एस आई अनुपमा त्यागी, साधना श्रीवास्तव के साथ साथ जिला उपाध्यक्षा आद्या सिंह, मंडल प्रभारी सुनीता मिश्रा, ललिता तिवारी, बिंदु विश्वकर्मा, मंजू तिवारी, उर्मिला देवी, झूमा सिंह, साधना पांडे, ममता तिवारी, प्रभा शुक्ला, लता पांडे, नूरजहाँ, कौशर बलरामपुरी सहित आदि महिलाओं को सम्मानित किया गया । पार्टी कार्यालय आगमन पर सदर विधायक पल्टूराम की धर्मपत्नी पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्ञानमती का भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, जिला महामंत्री वरूण सिंह, रवि कुमार मिश्रा, संदीप उपाध्याय अक्षय शुक्ला आदि द्वारा स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया । सभी महिलाओं द्वारा भी सदर विधायक की धर्मपत्नी का स्वागत किया गया । वरिष्ठ समाजसेवी साधना श्रीवास्तव ने कहा कि महिलायें आज नयी बुलंदियों को छू रही है हम सभी को लड़कों के समान लड़कियों को भी शिक्षा प्रदान करनी चाहिए । नगर एस आई अनुपमा त्यागी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आप सभी महिलाओं के लिए हम दिन रात उपस्थित हैं महिलाओं की किसी भी समस्या पर आप सभी हमसे और पुलिस प्रशासन से सहयोग ले सकती है ।

उक्त अवसर पर सदर विधायक ने सभी नारी शक्ति को नमन करते हुए कहा कि महिलाओं को कमजोर नहीं समझना चाहिए महिलायें आज हर जगह अपनी विजय पताका लहरा रही है और अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रही है हम सभी को उनका सम्मान करना चाहिए । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह महिला शक्ति का वंदन करते हुए कहा कि आज हर्ष का विषय है कि महिलाओं के लिए हम सभी के मन में आदर भाव होना चाहिए आज महिलायें बिना किसी डर के अपना हक ले रही है हम सभी को भी उनका हक बिना मांगे दिया जाना चाहिए । सरकार महिलाओं की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु अनेक योजनाओं को ला रही है । इससे पूर्व महिला मोर्चा की निवर्तमान जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने सभी महिलाओं का स्वागत सम्मान किया और सभी का आभार व्यक्त किया । संदीप उपाध्याय व अक्षय शुक्ला द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । उक्त अवसर पर जिला मंत्री बृजेन्द्र तिवारी, अंशुमाली, नगर मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, ऋषिराज मिश्रा, ऋषभ सिंह, श्रवण जायसवाल, मनीष त्रिपाठी, तुहिन सिंह सहित आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।

रिपोर्टर : संदीप 

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.