मंडलायुक्त ने किया सीएससी तुलसीपुर का औचक निरीक्षण व महिला लेखपाल को किया सम्मानित

बलरामपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित कोविड टीकाकरण सत्रों का सोमवार को निरीक्षण करने आए मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल एसबीएस रंगाराव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर का औचक निरीक्षण किया। कमिश्नर ने सबसे पहले कोविड वैक्सीनेशन का जायजा लेने के बाद सीएचसी तुलसीपुर का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मिली अव्यवस्थाओं को देखकर कमिश्नर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई । उन्होंने कहा कि जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाले लोगों को सरकार के मंशानुरूप चिकित्सीय सुविधा मिलनी चाहिए। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के तीन अस्पतालों में सिर्फ महिलाओं का कोविड टीकाकरण किया गया। इसके लिए जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर व उतरौला को चुना गया था। पूर्व में स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि महिला दिवस पर इन तीन अस्पतालों में सिर्फ महिलाओं का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए सिर्फ महिला स्टॉफ की ड्यूटी लगाई गई थी। सोमवार को मंडलायुक्त देवीपाटन मंडल गोंडा बलरामपुर पहुंचे। \वह सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर पहुंच गए। कमिश्नर ने सबसे पहले कोविड वैक्सीनेशन का जायजा लिया। इसके पश्चात उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां मिली। जिसे सुधारने का निर्देश संबंधित अधीक्षक और सीएमओ को दिया। सीएचसी में साफ-सफाई को लेकर भी कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी जताई।

उन्होंने कहा कि अस्पताल आने वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं दी जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तुलसीपुर व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इसके उपरांत मंडल आयुक्त द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मिशन शक्ति अभियान के तहत तहसील तुलसीपुर सभागार में  आयोजित कार्यक्रम में महिला पट्टाधारक को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मंडल आयुक्त द्वारा महिला लेखपाल भावना गुप्ता, विभा सिंह, सरिता देवी, स्वाति त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी तुलसीपुर विनोद कुमार सिंह, तहसीलदार व अन्य संबंधित कार्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर: संतोष गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.