बलरामपुर : बिजली बिल जमा न कर पाने वाले उपभोक्ताओं को सुनहरा मौका

बलरामपुर: बिजली बिल जमा न कर पाने वाले उपभोक्ताओं को सुनहरा मौका दिया गया है। बिजली उपभोक्ताओं के हित में फिर से एक मुश्त समाधान योजना की तिथि बढ़ा दी गई है। घरेलू व किसान उपभोक्ताओं के हित में शुरू की गई। एक मुश्त समाधान योजना के पंजीकरण की तिथि 31 मार्च तक के लिए बढ़ाई गई है।

अवर अभियंता संतोष मौर्या ने बताया कि एक मुश्त समाधान योजना 31 मार्च तक बढ़ाई गई। योजना में उपभोक्ताओं को 31 मार्च तक पंजीकरण कराने का मौका मिला है। पंजीकरण के समय उपभोक्ताओं को मूल बकाए का 30 प्रतिशत व वर्तमान बिल जमा करना होगा।

31 मार्च तक पूरा मूल बकाया जमा करने पर उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत सरचार्ज माफी का लाभ मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं को तुलसीपुर उप केंद्र, एसडीओ कार्यालय, सीएससी व खुद ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा।

रिपोर्टर-अनुराग श्रीवास्तव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.