जिला पंचायत सदस्य हेतु भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने जमा किया अपना नामांकन पत्र

बलरामपुर :  भाजपा जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया, जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशियों ने 13 अप्रैल व 15 अप्रैल को अपना नामांकन कलेक्ट्रेट परिसर में निर्धारित स्थान पर जमा किया । पार्टी कार्यालय अटल भवन पर इस दौरान भाजपा जिला प्रभारी सुधीर हलवासिया, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला, जिला महामंत्री वरुण सिंह, मीडिया प्रभारी डी. पी. सिंह 'बैस' आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे सभी ने प्रत्याशियों के प्रपत्रों का अवलोकन किया और उन्हें शुभकामनाएँ दी । भाजपा समर्थित प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत वार्ड इमिलिया कोडर से कामेश्वर मिश्रा, रामनगर हिमेंद्र कुमार थारु, भगवानपुर शिवपुर नवीन विक्रम सिंह, लक्ष्मी नगर चंद्र शेखर यादव, रतनपुर सावित्री देवी, गैंसड़ी सुरेश कुमार सिंह, जरवा बनगाई सोनू, तुकौलिया से विनीता सिंह, गौरा बगनहा धनीराम प्रजापति, पिपरहवा विशुनपुर प्रीति सिंह, नवानगर कंचन दूबे, मुडिला आशीष कुमार तिवारी, महाराजगंज रामनाथ यादव, मोतीपुर कलावती पाठक, हरैया सतघरवा संजय गिरी, चौधरीडीह श्याम मनोहर तिवारी, शिवपुरा अशर्फी लाल पासवान, ललिया शिव प्रसाद यादव, मथुरा प्रियंका शुक्ला, कैलाशगढ वंदना पासवान, बेलवा सुल्तानजोत राजकुमारी, गंगापुर बांकी डॉ अजय कुमार सिंह, कोयलरा शत्रुघ्न सोनकर, खगई जोत वंदना राव, रामपुर बनघुसरा से रीना सिंह, पिपरी कुल्हुई नरेंद्र गिरी, अगया बुजुर्ग माया देवी, पटियाला ग्रंट रेखा सिंह, शाहपुर ईटई मिथिलेश, महुआधनी खन्नू देवी, उतरौला ग्रामीण तारा दयाल यादव, मानापार बहेरिया रामप्रीत वर्मा, टेढवा टप्पा बांक ललिता गुप्ता, गैंडा़स बुजुर्ग अतुल कुमार यादव, ईटईरामपुर रीनू कुमारी, बूधीपुर रमेश चौहान, रेहरा बाजार सीता वर्मा, सरायखास अंजना वर्मा, सहदुल्लानगर विजय कुमार गुप्ता ने अपना नामांकन बेहद सादगी व शांति पूर्ण तरीके से अपना नामांकन जमा किया । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि हमारे सभी कार्यकर्ता एक जुट है हम अधिकांश जिला पंचायत सीटों को भारी मतों से जीतने जा रहे हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष भी भाजपा का ही बनेगा ।

रिपोर्टर : संदीप 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.