चिकित्सक समाज का वह आधार है जो समाज को रोग मुक्त करता है -डॉ आशुतोष शुक्ला

राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर आज वात्सल्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के अध्यापकों ने सी एम ओ डॉक्टर विजय बहादुर सिंह से मिलकर के चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं दी एवं विद्यालय का प्रतीक चिन्ह देकर के समस्त डॉक्टरों का धन्यवाद ज्ञापित किया कि कोविड-19  संक्रमण के समय अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए

किस तरह समस्त डॉक्टर्स ने अपने हर एक मरीज के जीवन की रक्षा की, इस अवसर पर डॉ विजय बहादुर सिंह ने वात्सल्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के बच्चों से ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की बच्चों को आपने डेल्टा प्लस वैरीअंट कोविड-19 वायरस के बारे में बताया, वैक्सीनेशन के महत्व के बारे में बताया एवं हमेशा मास्क के प्रयोग करने की शपथ दिलाई, इस अवसर पर कक्षा 3 के छात्र अरिहंत शुक्ला , शाश्वत गुप्ता रितुल आनंद कक्षा दो की छात्रा सृष्टि कक्षा यूकेजी के छात्र पार्थ, श्रीवास्तव  जैस प्रताप सिंह, हर्षवर्धन गुप्ता ,सृष्टि कक्षा पांच की छात्रा वैष्णवी यादव, ऋषभ जायसवाल ,अंशु वर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। कक्षा पांच की छात्रा नाजरीन ने डॉक्टर कौशल्या गुप्ता को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया कि उसने  कैसे अपने परिवार को कोरोना महामारी के दौरान अनुशासित खानपान से बचाया

इसकी जानकारी दी, कक्षा 4 के छात्र रूद्र प्रताप सिंह, अर्जित यादव उत्कर्ष सिंह कार्की ,अवतार सिंह पाल ,प्रशांत कुमार ,ऋषभ कश्यप ने ऑनलाइन पेंटिंग कंपटीशन में डॉक्टर्स डे पर पेंटिंग बनाकर के डॉ प्रांजल त्रिपाठी एवं डॉ निधि त्रिपाठी को अपने अध्यापकों के माध्यम से भेंट किया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका दिव्या गिरी ,अनुष्का पांडे एवं शिफाली जयसवाल ने डॉक्टर राकेश सिंह एवं डॉ सुनील कुमार ,डॉ दीपक कुमार एवं डॉ दिलीप सिंह से मिलकर के बच्चों की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर के समाज के प्रति  कर्तव्यनिष्ठा के लिए आप सबको सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ आशुतोष प्रसाद शुक्ला ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर कहा कि चिकित्सक समाज का वह आधार है

जो समाज को रोग मुक्त करता है  , स्वास्थ्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए चिकित्सक ही एकमात्र जरिया है,  बिना चिकित्सक के परामर्श के रोगी कभी भी उत्तम स्वास्थ्य का वाहक नहीं बन सकता है। प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर अपने विद्यालय के समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया क्योंकि  विद्यालय स्टाफ के द्वारा ही राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस का इस सुंदर तरीके से आयोजन किया जा सका, डॉ आशुतोष ने सभी चिकित्सकों के अमूल्य समय के लिए भी बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया तथा उन अभिभावकों का भी धन्यवाद दिया जिन्होंने  अपने बच्चों को इस कार्यक्रम में ऑनलाइन सम्मिलित होने के लिए मानसिक रूप से तैयार किया।

reporter : sandeep

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.