बलरामपुर : बेरोजगार फार्मासिस्टो ने मीटिंग कर मांगा रोजगार

बलरामपुर : बेरोजगार फार्मासिस्टो ने मीटिंग कर मांगा रोजगार रविवार को बेरोजगार फार्मासिस्ट बैच 2003 से 2007 तक के फार्मासिस्टो की प्रदेश स्तर पर वर्चुअल मीटिंग हुई जिसमें कई संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। मीटिंग के माध्यम से बेरोजगार फार्मासिस्ट एसोशिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल वाहिद सिद्दीकी व अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारि अनुज पटेल ने बताया कि वर्ष 2007 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 766 फार्मासिस्ट के रिक्त पदों हेतू विज्ञापन जारी किया गया था जिसमे विभाग के पास 10750 आवेदन प्राप्त हुए थे

जिसकी लिस्ट विभाग ने बैच वाइज बनाकर अपने पास रख ली थी बताया गया कि विभाग द्वारा बैच 2002 के फार्मासिस्टों को तो नियुक्ति दे दी और उसके बाद के बैच 2003 से 2007 के आवेदित फार्मासिस्ट को नई नियमावली का बहाना बनाकर नियुक्ति प्रक्रिया को टाल रहा है जिससे करीब 4 हजार फार्मासिस्ट उक्त विज्ञप्ति पर आवेदन करने के बाद बेरोजगार घर पर खाली बैठे है। पदाधिकारियों ने बताया कि एक ही विज्ञापन पर विभाग दो सर्विस रूल लगाना चाहता है जो उन लोगो के लिए नाइंसाफी होगी जबकि संविधान के अनुच्छेद 16 में समानता के अधिकार नियम के तहत एक विज्ञापन पर एक ही सर्विस रूल लगना चाहिए

उन्होंने विभागीय अधिकारियों से सीनियरिटी वाइज( बैच वाइज, मेरिट के आधार पर ) काउंसलिंग कराकर नियुक्ति कराने की मांग की है जो कि इस कोरोना महामारी तथा संभावित तीसरी लहर मैं फार्मेसिस्ट की उपयोगिता नितांत आवश्यक है।  इस  मीटिंग में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मंडलीय  सचिव, हेमंत चौधरी, अलीगढ़ मंडल  ने भी बैच 2003 से बैच 2007 के बेरोजगार फार्मासिस्ट को इंसाफ दिलाने के लिए डी जी हेल्थ से मिलकर समस्याओं के निराकरण कराने की बात कही है। मीटिंग में अलीगढ़ मंडल की ओर से डॉ पी डी वर्मा ने प्रतिनिधित्व किया साथ ही मनोज कुमार ,शम्भूनाथ , मुकेश द्विवेदी ,विपिन कुमार, कुमार शर्मा, कुमार मनोज पाल, अरविंद कुमार शर्मा, विनोद कुमार, इंद्रजीत सिंह, राजीव तिवारी, अरुण कुमार , कुलवंत सिंह, संजीव सैनी, नरेश गौतम, ब्रजेश कुमार, संजय त्रिपाठी, संजय शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : जे पी त्रिपाठी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.