सरकार पुरानी पेंशन करे बहाल-दिलीप चौहान(प्रदेश कोषाध्यक्ष)

बलरामपुर- विशिष्ट बी टी सी शिक्षक बे एसो जनपद इकाई बलरामपुर ने प्रान्तीय कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान के नेतृत्व मे शिक्षको के समस्याओ के सम्बन्ध मे पदाधिकारीयो के साथ एक बैठक की ।

बैठक का संचालन जिला महामंत्री तुलाराम गिरी द्वारा किया गया । बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान ने कहा कि सरकार पुरानी पेंशन बहाल करे नही तो शिक्षक /कर्मचारी इस सरकार को हटाने का काम करेगे पेशन हक है हमारा इसे बहाल करे। साथ ही आज से पुरानी पेंशन सम्बंधित केन्द्र द्वारा जारी कार्यालय ज्ञाप (मेमोरेंडम ) राज्य सरकार द्वारा जारी करने हेतु मा,मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव उ.प्र शासन को पत्र लिखने का अभियान की शुरुआत की गयी।* महामंत्री तुलाराम गिरी ने लम्बित पडे पदोन्नति प्रक्रिया शुरू करने ,समायोजन करने ,रसोइया मानदेय भुगतान करने आदि की माँग की गयी ।

राज्य सरकार से आकांक्षी जनपदों से भी अन्तर्जनपदीय  स्थानांतरण किए जाने की भी माँग की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ल महामंत्री तुलाराम गिरी ,बरि उपाध्यक्ष सुभाष मिश्रा, कोषाध्यक्ष मसूद आलम अंसारी , संयुक्त मंत्री विनोद चौहान, निर्मल द्विवेदी ,राकेश कुमार, गणेश ठाकुर ,शशि प्रभा यादव ,राहुल श्रीवास्तव अनिरुद्ध यादव रवि त्रिपाठी ,अरून तिवारी, राघवेन्द्र मिश्रा ,प्रदीप चौहान ,चन्द्रेश मिश्र ,रामानुज वर्मा ,पंकज श्रीवास्तव, सत्य प्रिय सिंह आदि शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : संदीप

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.