मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी को लेकर मांफी मांगे सपा नेता : डीपी सिंह 'बैस'

बलरामपुर : बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी को लेकर लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। दो माह पूर्व ही समाजवादी पार्टी में शामिल हुए रिजवान जहीर ने 2 दिन पूर्व एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अमर्यादित और अभद्र टिप्पणी की थी जिसको लेकर हिंदू जनमानस में आक्रोश है। बीजेपी के जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा है की पूर्व सांसद को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद के वक्तव्य से संपूर्ण हिंदू जनमानस आक्रोशित है क्योंकि योगी आदित्यनाथ सिर्फ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं और धर्म गुरु भी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए और उनके इस वक्तव्य का दुष्परिणाम समाजवादी पार्टी को भुगतना पड़ेगा।

भाजपा सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय ने सपा नेता रिजवान जहीर के मुख्यमंत्री की धोती खोलने वाले बयान पर कहा कि उन्हें महाभारत में दु:शासन की कहानी पढ़नी चाहिए  और ऐसे अमर्यादित और निंदनीय बयानबाजी करने वालों को आगामी विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखाएगी । सपा नेता को इस बयानबाजी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए ।

रिपोर्टर : संदीप

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.