पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर हुई चूक पर युवा मोर्चा ने निकाला मशाल जुलूस

बलरामपुर: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर हुई चूक और वहां के कांग्रेस के मुख्यमंत्री द्वारा किए गए व्यवहार को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा बलरामपुर के नेतृत्व मे पंजाब सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने और कांग्रेस के देश विरोधी रवैये को लेकर जगह जगह प्रदर्शन किया गया बलरामपुर नगर में पार्टी कार्यालय अटल भवन से अम्बेडकर तिराहा, मेजर चौराहा, चौक से होते हुए वीर विनय चौक तक मशाल जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान राज्य मंत्री पल्टूराम ने कहा कि करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं सहित 130 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है पंजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जिस तरह से व्यवहार किया वह बहुत निंदनीय है और इस घटना के बाद कांग्रेस का पतन निश्चित है इस घटना से पूरे देश में आक्रोश है राज्यमंत्री ने युवाओं से संयम बरतने की अपील की और कहा कि सरकार दोषियों पर कार्यवाही अवश्य करेगी ।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह राज्य मंत्री पलटू राम, डॉ अजय सिंह 'पिंकू', जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, जिला महामंत्री वरुण सिंह, अवधेश तिवारी, पंकज श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, राजीव विश्वमोहन द्विवेदी, डा. प्रांजल त्रिपाठी, संदीप उपाध्याय, सभासद विनोद गिरी, राघवेंद्र कांत सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री अक्षय शुक्ला अमन बंसल, अजीत ओझा, राजेश कश्यप, श्रृषभ सिंह, तरंग श्रीवास्तव,  नगर अध्यक्ष सौरभ तुलस्यान यश अग्रवाल, नगर के वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी सम्मिलित हुए  ।

रिपोर्टर : संदीप 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.