बसंत पंचमी के पावन पर्व पर श्री संकटमोचन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुजरख में गुरुकुल में कार्यक्रम आयोजित हुआ

तिंदवारी (बांदा) : 17 फरवरी: श्री संकटमोचन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुजरख में गुरुकुल की भांति आवासीय व्यवस्था में अध्ययनरत 18 ब्राम्हण कुमारों का कल मंगलवार को बसंत पंचमी के पावन पर्व पर उपनयन संस्कार कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां उपस्थित गणमान्य लोगों तथा ब्राम्हण कुमारों के परिजनों ने बटुकों को भिक्षा प्रदान की।

श्री संकटमोचन संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भुजरख में आयोजित ब्राम्हण कुमारों के यज्ञोपवीत संस्कार में बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों तथा ब्राम्हण कुमारों के परिजनों ने हिस्सा लिया। जहां बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ ब्राम्हण कुमारों को भिक्षा दे कर सभी ने प्रसाद भी ग्रहण किया। यहां ब्राह्मण विद्वानों द्वारा ब्राह्मण कुमारों के यज्ञोपवीत संस्कार को वैदिक मंत्रोचार एवं विधि विधान के साथ पूर्ण कराया गया। इस अवसर पर उपस्थित भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि यज्ञोपवीत शब्द के दो अर्थ हैं- उपनयन संस्कार, जिसमें जनेऊ भी इस संस्कार के अंग होते हैं। सूत से बना वह पवित्र धागा जिसे यज्ञोपवीतधारी व्यक्ति बांये कंधे के ऊपर तथा दाईं भुजा के नीचे पहनता है। यज्ञोपवीत एक विशिष्ट सूत्र को विशेष विद से ग्रंथित करके बनाया जाता है। इसमें सात ग्रंथियां लगाई जाती हैं। ब्राह्मणों के यज्ञोपवीत में ब्रह्म ग्रंथि होती है।
    इस अवसर पर विद्यालय के कमला महाराज, भाजपा नेता ठाकुर सत्येंद्र प्रताप सिंह, सानू सिंह प्रधान जौहरपुर, राजू सिंह फौजी, चंद्रमौली श्रीवास्तव, धीरज शुक्ला, कमल पाल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर: क़ासिद अली सिद्दीकी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.