बांदा : विशाल दंगल के आयोजन में यादव महासभा ने सामाजिक एकता पर दिया जोर- देवराज यादव

बांदा : बबेरू विधानसभा के ग्राम पंचायत बेर्राव में कैलाशपति इंटर कालेज के प्रबंधक राममूरत यादव (प्रधान प्रतिनिधि) के नेतृत्व में विशाल कुश्ती दंगल का आयोजित किया गया। जिसमें दंगल का कुशल संचालन ननकाई पहलवान सांडा ने किया। दंगल में दर्जनों पहलवानों ने अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसमें महिला कुस्ती दर्शकों के मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। दर्शकों में भारी उत्साह रहा आसपास के क्षेत्र से आये दर्शकों का भारी जनसैलाब उमड़ा। इस मौके पर अतिथि दीर्घा पर अखिल भारतीय यादव महासभा के जिला अध्यक्ष देवराज यादव ने सम्बोधित करते हुए आयोजक समिति का आभार व्यक्त किया व समाज के ऐसे पारम्परिक मल्ल युद्ध की कला को समाज का अंग बताया और गावों से बिलुप्त हो रही इस कला को बचाने पर जोर दिया। साथ ही यह भी बताया कि कुस्ती से मनोरंजन के साथ-साथ लोगों को स्वास्थ लाभ भी होता है। इस प्रकार के आयोजन के माध्यम से समाज में आपसी प्रेम सौहार्द व मेल मिलाप का पूर्वजों द्वारा बनाया गया उत्सव बताया व सामाजिक एकता व नशामुक्ति का मंत्र दिया

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, यादव महासभा ब्लॉक अध्यक्ष कमासिन दतौरा प्रधान विजयपाल यादव, सुबेदार देवकुमार यादव, किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय विक्रम सिंह, देवानन्द द्विवेदी, उदयवीर यादव, अम्बिका यादव, शिव बहादुर यादव, अशोक यादव, पप्पू यादव आदि सैकड़ों अतिथियों सहित हजारों की तादाद में दर्शक मौजूद रहे।

संवाददाता - रामकृपाल यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.