गरीब लोगों का पैसा दोगुना करने का लालच देने वाली कंपनियां गरीबों का पैसा लेकर फरार

बांदा / तिंदवारी:    प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे 'लालू' के दिशा निर्देशन पर तिंदवारी कांग्रेस कमेटी के  गणेश सिंह अगुवाई में शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर फाइनेंस कंपनियों के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एडीओ पंचायत विनोद कुमार झा को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की। कहा कि गरीब लोगों का पैसा दोगुना करने का लालच देने वाली कंपनियां गरीबों का पैसा लेकर फरार हैं।

सरकार इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। गणेश सिंह ने बताया कि पिछले 18 व 20 सालों में पल्स व सहारा फाइनेंस कंपनियों ने करोड़ों गरीब व मध्यम वर्गीय निवेशकों का करोड़ों रुपए की रकम डकार रखी है। सरकार न तो कंपनी के निदेशकों पर ठोस कारवाई कर रही है और न ही निवेशकों की रकम वापसी करा रही है। इससे साफ है कि सरकार इनसे मिली हुई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा नेताओं के संरक्षण में हो रहे सभी आर्थिक घोटालों का सड़क पर उतर कर तब तक विरोध करेगी जब तक गरीब निवेशकों को न्याय नहीं मिल जाता। विरोध के बाद राज्यपाल को संबोधित 14 सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर फाइनेंस कंपनियों पर कार्रवाई करते हुए हजारों लोगों की फंसी रकम वापस दिलाने की कांग्रेसियों ने मांग की।  इस दौरान रामबाबू    सिंह, रामपाल कुशवाहा, पंकज त्रिपाठी, रितेश गुप्ता,शिवचंद्र प्रजापति, बबलू आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर : क़ासिद अली सिद्दीकी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.