चांदन पानी की किल्लत से पीएचडी विभाग के द्वारा गोड़धोवा मोड़ के पास जानलेवा साबित हो रहा है गड्ढा

बांका जिले के चांदन प्रखंड मुख्य बाजार गोड़धोवा मोड़ के पास पीएचडी विभाग के द्वारा लगाए गए चेंबर जाम रहने के कारण, पूरे पांडेय टोला, रमानी टोला, नाई टोला में पानी की भरपूर किल्लत हो रही थी, ग्रामीणों ने उग्र होकर गोड़धोवा मोड़ पर अपनी समस्या का निदान खुद को जेसीबी बुलाकर गड्ढा कर डाला। जिससे पानी की समस्या तो निदान नहीं हुई। लेकिन गड्ढा जानलेवा साबित हो रहा है।

चांदन क्षेत्र की ग्रामीणों का आरोप है कि विभागीय उदासीनता के कारण हम लोगों को पानी की किल्लत हो रही है। जबकि अभी गर्मी आना बाकी है।

चांदन पीएचडी विभाग के मिस्त्री कैलाश कापरी का कहना है,कि पानी की समस्या के निदान हेतु गड्ढा किया गया है। चेंबर जाम है। रिपेयरिंग की कार्य की जा रही है। जल्द से जल्द समस्या का समाधान हो जाएगा।

रिपोर्टर: राकेश कुमार बच्चू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.