चांदन कन्या मध्य विद्यालय के अष्टम छात्रों की शिक्षक व अधिकारियों ने की विदाई समारोह

 बांका जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में अपने ही विद्यालय के अष्टम पास वर्ग के छात्राओं का विदाई सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधान आदित्य कुमार के नेतृत्व में  आयोजित की गई। छात्रों को सम्मानित के लिए मुख्य अतिथि के रूप में चांदन के प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गाशंकर, चांदन थाना अध्यक्ष रवि शंकर कुमार, चांदन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुरेश ठाकुर ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन विधिवत किया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया गया।

स्वाति व कंचन की यूगलबंदी द्वारा गीत प्रस्तुति की गई, कि राधा क्यों ना जले, उपस्थित स्कूल प्रांगण में लोगों ने गीत पर भावविभोर हो गये। लोगों ने तालियां खूब बजाई। सुधांशु,  सूरज द्वारा प्रस्तुत भाव नृत्य काफी मनमोहक था। वही श्वेता एवं सूरज द्वारा बनाई गई टीम ने प्रहसन प्रस्तुति की जिससे दर्शक दीर्घा देखकर हंसते हुए लोटपोट हो गए। इस कार्यक्रम में बाहर से आए अतिथियों ने भी छात्रों द्वारा इस तरह के आयोजन का सराहना की है। उपस्थित अभिभावकों ने भी बच्चों का मनोबल बढ़ते देखकर खूब तारीख की है। छात्रों ने भी खूब दर्शक दीर्घा का तालियां बटोरी है। इस कार्यक्रम के मुख्य संचालक आनंद कुमार ने किया। इस मौके पर चांदन प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गाशंकर में सम्मान एवं विदाई समारोह में छात्रों को संबोधित में कहा छात्रों का भविष्य मुख्य पढ़ाई से जुड़ा हुआ है खेल से जुड़ा हुआ है उनकी चिंतन मनन हमेशा अच्छे नंबर अच्छे कार्य करने की ललक होती है इसलिए मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आप सबों का भविष्य उज्जवल हो। सीआरसी पंकज कुमार पांडेय, शिक्षिका इंदिरा कुमारी, संजीवनी कुमारी, श्यामसुंदर हरिजन, गीता देवी, शिवनंदन मंडल, रेखा देवी, कौशल कुमार आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर : राकेश कुमार बच्चू चांदन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.