चांदन प्रखंड के 8 पंचायतों के कुल 21 टीकाकरण केंद्रों पर 4275 लोगों का हुआ टीकाकरण

बांका जिले के चांदन प्रखंड में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर चांदन प्रखंड क्षेत्र में चलाए गये महाअभियान के तहत सोमवार को प्रखंड के 8 पंचायतों के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों पर कुल 4275 महिला पुरुषों को वैक्सीन लगायी गई।चांदन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक डॉ एस राज ने बताया कि बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर ग्रामीणों की उपस्थिति के मुताबिक वैक्सीन की कमी हो रही है। इसके पूर्व गांव में वैक्सीन देने जाते थे, तो ग्रामीण लेना नहीं चाहते थे। लेकिन अब ग्रामीणों में जागरूकता आई है। टीकाकरण केंद्र खुलते ही सैकड़ों की संख्या में कतारवध वैक्सीन लेने के लिए खड़े हो जाते हैं। हर व्यक्ति वैक्सीन लेना चाहते हैं । वैक्सीन की व्यवस्था की जा रही है। वैक्सीन की उपलब्धता होते ही महा अभियान के तहत सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।

रिपोर्टर -राकेश कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.