चांदन फिल्ड में स्वर्गीय बीएल मोदी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार से शुभारंभ

बांका जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित चांदन फिल्ड खेल के मैदान में रविवार को पहला मैच चांदन सुपरस्टार्स और डायनेमिक xi सिलजोरी के बीच दिन के 2:00 बजे शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन में चांदन सुपरस्टार्स के कप्तान प्रिंस प्रकाश मोदी ने प्रेस वार्ता में   खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए  कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल के आयोजन से आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। साथ ही साथ सुदूरवर्ती इलाके के युवाओं को आगे बढ़ने का भी मौका मिलता है। क्योंकि गांव के युवाओं के प्रतिभा छिपी होती है। जिन्हें इस तरह के आयोजन से अपने खेल के प्रति प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।

आज के मैच के प्रारंभ में चांदन सुपरस्टार्स खिलाड़ियों ने 20  over में 274 रन बनाकर अपना लक्ष्य रखा। जिसमें प्रिंस प्रकाश मोदी उर्फ जैकी सबसे अधिक 28 गेंदों पर 117 रन, छह छक्के, चार चौके बनाने में कामयाबी मिली।, वहीं इसी टीम के राहुल मिश्रा ने 44 गेंदों में 93 रन 274 रनों का लक्ष्य दिया था।  जवाब में   डायनेमिक xi सिलजोरी टीम के खिलाड़ियों ने 20 over में 9 विकेट खोकर 133 रन ही बनाने में कामयाबी मिली। चांदन टीम के प्रिंस को मैच में शानदार शतक और 1 विकेट लेने पर प्रिंस को पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट के सचिव नीरज सिन्हा मुख्य आयोजक ओमप्रकाश बरनवाल, अध्यक्ष चांदन पंचायत के मुखिया अनिल कुमार, टूर्नामेंट के वरिष्ठ कार्यकर्ता नंदकिशोर बरनवाल, हेमंत कुमार दुबे, खिलाड़ियों के प्रति रुझान एवं प्रेरित करने वाले कॉमेंटेटर भैरोगंज उच्च विद्यालय के हेडमास्टर अशोक प्रसाद यादव, रंजन कुमार बरनवाल अवधेश शर्मा दिलीप शर्मा सरफुद्दीन अंसारी विक्रम दुबे, जय कांत राय, वसीम शेख, गुड्डू, भरत पासवान आदि लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर मैचों का निर्णायक भूमिका में अपनी भूमिका निभाई है। मंगलवार को चांदन फिल्ड में चांदवारी और उत्तरीवरने के बीच में होगी।

रिपोर्टर -राकेश कुमार बच्चू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.