आजादी का अमृत महोत्सव" के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

बांका :    आनंदपुरी क्षेत्र मे 15 अगस्त 2022, ज्ञान भवन कड़वामारन। दलित मुक्ति मिशन एवं बिहार दलित विकास समिति द्वारा गठित अम्बेडकर प्रेरणा दल के तत्वावधान में आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर दलित-आदिवासी बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम संस्था के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गीत, व झंडे की सलामी उपपरांत बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंवेडकर के प्रतिमा पर माल्यर्पण किया गया। इस अवसर अम्बेडकर युवा मंच एवं माता सावित्री बाई छात्र संगठन  के कई नेताओं नें झंडे की सलामी देते हुए,आजादी के दीवाने व वीरगति प्राप्त करने वाले शहिदों तथा स्वतंत्रता आंदोलन के नेतृत्वकर्ताओं जैसे- सरदार भगत सिंह, खुदीराम बोश, चंद्रशेखर आजाद, वीरांगना आशा, वीर झलकारी बाई, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर आदि अन्य महान सपूतों को याद करते हुए आज के वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा करते हुए आतंकवाद, उग्रवाद, धर्मवाद, जातिवाद, व्यक्तिवाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद, पाखंडवाद, मनुवाद, जाति आधारित समाजिक संरचना, अंधविश्वास, कुरीति, गैरबराबरी आदि को देश के विकास का बाधा तथा  खतरनाक परिस्थिति बताया। भाषण प्रतियोगिता हिंदी और अंग्रेजी भाषा में की गई जिसमें 4-7 वर्ग आयु के कुल 26 चयनित बच्चे शामिल हुए। अंग्रेजी भाषण में प्रथम स्थान कुरुमताड़ के विष्णु कुमार तथा दूसरा स्थान वहीं के मनीषा कुमारी तथा हिंदी भाषण में प्रथम करिश्मा कुमारी तथा दूसरा स्थान सिवरन कुमारी को मिला।  भाषण का विषय आजादी का जश्न था। इस अवसर पर बच्चों ने एक दूसरे को जलेबियाँ खिलाकर आजादी के जश्न में विभोर दिखे। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता देवी, कार्तिक दास, बासुदेव दास, सुमन कुमार, कारू दास, राजेंद्र दास, सुरेश दास, सौरभ कुमार, राजकुमार दास दिनेश कुमार आदि अन्य बच्चे एवं महिलाएं शामिल हुए।

रिपोर्टर :  सरोज कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.