10वीं कक्षा के बच्चे, अभिभावक एवं शिक्षकों के साथ बैठक एवं क्यूज का आयोजन।

चान्दन/बांका - प्रखंड क्षेत्र के कुसुमजोरी पंचायत अंतर्गत 17 दिसंबर 2022, स्थान- ज्ञान भवन कड़वामारन। बिहार दलित विकास समिति एवं दलित मुक्ति मिशन के द्वारा गठित माता सावित्री बाई छात्र संगठन के बच्चे तथा अभिभावक एवं उनके शिक्षक गण के साथ एक दिवसीय बैठक तथा बच्चों के बीच क्यूज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक दलित-आदिवासी बच्चे शामिल हुए। इस अवसर पर पटना से आये शिक्षा के जानकार राधामोहन सिंह, उड़िसा से आये शिक्षाविद राघव नायक, विधि के जानकार अभिषेक कुमार ने बच्चों को आने वाली मैट्रिक के परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उतीर्ण होने के लिए संकल्प दिलाया तथा तैयारी करने का टिप्स बताया। इस अवसर पर कोचिंग संचालक दिपक कुमार, देवराज कुमार, रामू ताती, जितेन्द्र यादव, राजकुमार दास, सौरभ कुमार आदि अन्य शिक्षको ने भी 14 फरवरी 2023 में होने वाली मैट्रिक परीक्षा के तैयारी के संदर्भ में विस्तार से बताया जैसे सभी विषयों की अच्छी जानकारी, पाठ्यक्रम का रिवीजन, पिछले तीन साल के प्रश्नों को हल करना आदि। इस अवसर पर संस्था के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन नें क्यूज में शामिल सभी बच्चों को कलम और प्रथम, दिउतीय एवं तृतीय श्रेणी से उतीर्ण बच्चों को स्कूल बैग देकर पुरुस्कृत किया। बताते चले कि 8 वीं से 10वीं कक्षा के बच्चों का एक संगठन है, जिसे माता सावित्री बाई छात्र संगठन की संज्ञा दी गई। इन चयनित बच्चों को संस्था के द्वारा कोचिंग कराकर न केवल मैट्रिक फर्स्ट डिवीजन से उतीर्ण कराने के लिए प्रेरित किया जाता है, बल्कि उच्च शिक्षा में जाने के लिए सहयोग व मदद की जाती है। अभिभावकों को भी अपने बच्चे के प्रति अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया जाता है। इसलिए प्रत्येक 3 माह में इस तरह का क्यूज एवं  शिक्षक तथा अभिभावकों के साथ बैठक का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्त्ता सुनीता देवी, रानी शर्मा, महालाल बेसरा, दिनेश कुमार आदि लोगों ने शिक्षा से संबंधित जानकारी दिया।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.