राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रामकृष्ण मठ (आनंदपुर) में स्वामी विवेकानंद जी कि जयंती मनाई गई

बांका :    गुरुवार 12 जनवरी 2023 को स्वामी विवेकानंद जी के 161 वी जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया | तत्पश्चात रामकृष्ण मठ स्थित मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन कराया गया तथा बच्चों द्वारा प्रस्तुति श्रद्धा सुमन, के साथ स्वामी विवेकानंद पर युवाओं एवं छात्राओं की परिचर्चा करते हुए संबोधित किया। और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस मौके पर अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किये। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप  बिहार के पूर्व भवन निर्माण मंत्री सह जदयू के महासचिव दामोदर राउत, सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ राजीव रंजन, मठ संचालक अशिताभ मुखर्जी ,भू दाता सच्चिदानंद राय ,व उनकी धर्म पत्नी, एवं मठ के मठाधीश स्वामी राधाकांत नंद जी, मठ के समन्वयक दिवाकर पांडेय गोविंद सिंह, बाबूलाल घोष जिला परिषद सदस्य आलोक राज, चांदन सीओ प्रशांत शांडिल्य, कटोरिया सीओ आरती भूषण, कल्याण पदाधिकारी चांदन भोला दास,सर्वे सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी चांदन आश्रिति अपूर्वा, आशा दास, अर्पना दास, बाबू लाल घोष, एवं सिमुलतला  के ससस्त्र सीमा बल के दर्जनों जवान एवं कमांडेन्ट एवं दीपक कुमार आदि मौजूद थे। बात दे कि बांका जिला अंतर्गत जमुई जिला बार्डर स्थित सिमुलतला रेलवे स्टेशन के करीब (आंनदपुर) रामकृष्ण मठ जो परमहंस स्वामी विवेकानंद जी के भव्य प्रतिमा स्थापित है, यहां के सुंदर वातावरण और लट्टू पहाड़ जैसे आकर्षित केंद्र है, जहां सो वर्षो पहले कुसुमजोरी पंचायत के पूर्व प्रमुख सह मुखिया सचिदानंद राय के पुर्वजों ने भूमि दान देकर मठ बनवाया था। जिसे आज उस मठ स्थल को सुंदरीकरण कार्य के लिए अग्रेषित किया जा रहा है जहां ट्रस्ट के क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाने हेतु कार्य किया जाएगा। बता दें कि इस तरह का आयोजन अगला कार्यक्रम के तहत ठाकुर रामकृष्ण परमहंस का 188 वीं जयंती 21 फरवरी को मनाई जाएगी।
रिपोर्टर : सरोज कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.