ईओ व अध्यक्ष की मनमानी से अतिक्रमण हटाओ के नाम पर गिरा दी गई पुश्तैनी कोठरी

रामनगर : अतिक्रमण के नाम पर नगर पंचायत अध्यक्ष और ई ओ ने निजी जमीन पर बनी पुस्तेनी कोठरी को गिरवा दिया जब कि वंहा नगर पंचायत का कोई अतिक्रमण नहीं था। केवल राजनैतिक खुन्नस से किए गए इस कार्य से नाराजगी ब्याप्त है। रामनगर बदो सराय रोड के मोड़ से नगर पंचायत जाने वाले रास्ता मौके पर कायम है व नगर पंचायत के पास मौजूद नक्से अनुसार खाली भी है। कोई अतिक्रमण नहीं है। इसके बाद भी ई ओ द्वारा बार बार अतिक्रमण हटाने के लिए दबाव बनाया गया और जब वंहा के निवासियो को लगा कि रास्ता चौड़ीकरण के नाम पर उत्पीड़न बंद नही किया जाएगा तो लोगो ने डी एस, एडी एम व एस डी एम की शरण ली जंहा से आस्वस्त किया गया कि किसी के साथ अन्याय नही होगा। इसके बाद नौ फिट के कायम रास्ते को बाईस फिट बनाने पर सहमति बनी और लोग नगर पंचायत अध्यक्ष से भी मिले। बीते सात अगस्त को प्रशांशनिक अधिकारियो व ईओ ने नाप कर अतिक्रमण हटवाया। इसके बाद भी अध्यक्ष नहीं माने और निजी रंजिश वश अतिक्रमण के नाम पर ई ओ की मौजूदगी में कोठरी गिरवा दी । प्रभावित पक्ष कहता रहा कि यह निजी जमीन में बनी वर्षो पुरानी पुस्तेनी कोठरी है जो नगर पंचायत के नक्से में भी विद्यमान है। यह नगर पंचायत की नही है। राजस्व व नगर पंचायत का नक्सा लाकर लेखपाल नापे मगर किसी की बात नहीं सुनी गई। बताते हैं कि बीते नगर पंचायत चुनाव में प्रभावित परिवार द्वारा भाजपा प्रत्याशी की मदद की गई थी जब कि मौजूदा अध्यक्ष राम शरण पाठक निर्दलीय लड़े थे उनके साथ वे लोग नही थे। यही खुन्नस इस कोठरी गिराने का कारण बन गई। बहाना हाई कोर्ट के अतिक्रमण हटाने के आदेश का लिया गया मगर अतिक्रमण के बजाय कोठरी गिरा दी। इस घटना को लेकर नगर में आक्रोश है व तनाव बना है। भाजपा के नेताओं ने भी इसे बदले की भावना बताकर एडी एम से पूरे प्रकरण की जांच कराने को कहा है। शिकायत डी एम व सीएम से भी की गई है। इस संदर्भ मे ई ओ ने बताया की 24 फिट हटाने की बात कही गई थी पूरी कोठरी कैसे गिराई गई उनको जानकारी नहीं है। चेयर मैन का खुद का निर्णय रहा होगा।

रिपोर्टर : आफताब आलम

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.