बाराबंकी : हाईकोर्ट के निर्देशानुसार वर्ष 2015 को आधार बनाकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जारी अनन्तिम आरक्षण

मसौली बाराबंकी : हाईकोर्ट के निर्देशानुसार वर्ष 2015 को आधार बनाकर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की जारी अनन्तिम आरक्षण के बाद आपत्तियां लेने की समय सीमा खत्म होने पर विकास खण्ड़ मसौली में 56 आपत्तियाँ प्राप्त हुई जिसमें सर्वाधिक टेरा दौलतपुर ग्राम पंचायत से प्राप्त हुई हैं। आपत्तियाँ का निस्तारण 26 मार्च तक किया जायेगा।

विदित हो कि गत 2 मार्च को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण प्रकिया जारी होने के बाद 14 मार्च को अंतिम आरक्षण सूची जारी होनी थी इसी बीच हाईकोर्ट ने घोषित आरक्षण को रद्द कर वर्ष 2015 को आधार मानकर 20 मार्च को पुनः अनन्तिम सूची जारी की गई। आरक्षण को लेकर ग्रामीण खुश नजर नही आये। 21 से 23 मार्च तक मांगी गई आपत्तियों में सबसे ज्यादा ग्राम पंचायत टेरा दौलतपुर से 21, बड़ागाँव से 10, गदाईपुर से 5, मुबारकपुर से 4, रसौली से 4, नेवला करसंडा से 3, नैनामऊ से 3 आपत्तियाँ प्राप्त हुई इसके अलावा ग्राम पंचायत ज्योरी, सादामऊ, गुरेला, लक्षबर बजहा, रायपुर, अमदहा से एक एक आपत्ति प्राप्त हुई है जो सभी आपत्तियाँ ग्राम प्रधान पद के लिए हुई हैं जिनका निस्तारण 26 मार्च तक किया जायेगा।

रिपोर्टर : सरवर अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.