समाज सेवी व अन्य लोगों ने छेत्रीय विधायक से शारदा नहर पटरी पर डमरिकरण की मांग

फतेहपुर बाराबंकी समाज सेवी व सम्भ्रांत लोग सहित करीब 6 दर्जन लोगों ने हस्ताक्षर कर छेत्रीय विधायक से शारदा नहर की पटरी पर डमरीकरण कराने की मांग की है विदित हो शारदा सहायक नहर की उत्तर दिशा  की पटरी ग्राम बुधियापुर गाँव के पुल कि पक्की डामर  से ग्राम जरखा पुरवां नहर पुल के निकट ग्राम मैदास पुर के पटरी के डामर रोड तक कि नहर की पटरी पर डमरीकरण  की अत्यन्त आवश्यकता है  जिससे नहर की पटरी पर जंगल अधिक होने से और नहर की पटरी पर बारिश होने पर  कृषि कार्य के ट्रेक्टर ट्राली आदि वाहनों के निकलने से पटरी पर जग़ह जगह खन्दक हो जाते हैं जिससे कई साईकल सवार  दो पहिया वाहन चालक गिर कर चोटिल हो जाते हैं

इसके अलावा नहर पटरी से गुजरने वाले राहगीरों व छात्र छात्राये  तथा ग्राम गुरसेल  काली देवी मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं  को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है  इन सारी समस्याओं को देखते हुए उक्त नहर पर डमरीकरण की बहुत जरूरत है  इस संबंध में पूर्व में बह प्रार्थना पत्र दिया गया है  इस प्रार्थना पत्र को समाज सेवी  अम्बरीश कुमार सिंह पुत्र विक्रमादित्य सिंह निवासी साढे मओ तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी सहित शोभा वती प्रधान रुहेरा ,कमलेश सिंह  प्रधान ग्राम पंचायत धौसार , गीता देवी ग्राम प्रधान  गांगे मौ, विपिन कुमार वर्मा ग्राम प्रधान आलहेमऊ, सोम सिंह छेत्र पंचायत सदस्य, कुलीप वर्मा प्रधान लालापुर, राजबीर सिंह ग्राम प्रधान साढे मौ,  जितेंद्र कुमार सदस्य, ओमकार, अमरनाथ  मुरली मनोहर रावत ,रामसूचित,पूजा देवी,  संदीप कुमार , देशराज , मोहम्मद वसी ,मोहम्मद इरफान,  राकेश कुमार ,रामु सोनी, ननकन्नी प्रधान छानदुवल, राजकुमार प्रधान इब्राहिमपुर सहित कई दर्ज़न लोगो ने शिकायती पत्र भेज कर नहर पटरी पर डमरीकरण कराए जाने की मांग की है

रिपोर्टर नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.