मसौली मे साइबर ठग बड़े पैमाने पर लोगो को अपना निशाना बना रहे हैं।

 बाराबंकी :- ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन  का चलन जितनी तेजी से बढ़ा है, उतनी तेजी से बैंकिंग फ्रॉड  के मामले भी बढ़े हैं। साइबर ठग  भी बड़े पैमाने पर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामले में एक युवक के खाते से 7 बार मे 49 हजार रुपये निकल गये। भुक्तभोगी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र दे कर शाखा प्रबंधक एव सीएसी के बीसी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
        मामला केनरा बैंक शाखा मसौली का है नैनामऊ निवासी भुक्तभोगी जितेंद्र कुमार पुत्र मंशाराम का केनरा बैंक में 3515108005173 संचालित है। गत 24 दिसंबर को जितेंद्र कुमार ने सीएसी डीजीपी के जरिये फिंगर लगाकर 6 हजार रुपये का ऑनलाइन भुगतान प्राप्त किया। जिसके बाद 25 दिसंबर को दो बार मे 10 - 10 हजार, 27 व 28 दिसंबर को 10 - 10 हजार, 29 दिसम्बर की 5 हजार, 30 दिसंबर को एक बार एक हजार व दूसरी बार तीन हजार कुल 49 हजार रुपये बगैर फिंगर लगाये ऑनलाइन भुगतान हो गया। भुक्तभोगी को जानकारी होने पर जब केनरा बैंक पता करने गया तो शाखा प्रबंधक ने कहा कि यह मेरी जिम्मेदारी नहीं हैं हमारी बैंक से कोई लेना देना नही है।

भुक्तभोगी ने पुलिस अधीक्षक कोई शिकायती पत्र देकर शाखा प्रबंधक एव सीएसी बीसी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

 

रिपोर्टर :- सरवर अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.