7 साल कि आयु में पवित्र क़ुरआन पूर्ण कर प्रशंसनीय कार्य किया

बाराबंकी : मदरसा रहमानिया नूरुल इस्लाम लच्छीपुर वार्ड की छात्रा तानिया हयात पुत्री मोहम्मद गुफ़रान निवासी सौरंगा वार्ड बेलहरा ने मात्र 7 साल की छोटी आयु में पवित्र क़ुरआन को पूर्ण करके प्रशंसनीय कार्य किया है जिसका श्रेय मदरसे के अध्यापक गण को जाता है वहीं छात्रा इस मदरसे की पहले साल की अंग्रेजी माध्यम की छात्रा भी है जो आगे की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम से करेगी और साथ-साथ क़ुरआन शरीफ़ को हिफ़्ज़ (सुरक्षित) भी करेगी।

इस मौके पर मौलाना ज़ियाउल-हसन नोमानी ने छात्रा के साथ उनके माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि जहां लोग मदरसे को लेकर तरह-तरह की बातें करते हैं उन लोगों के लिए छात्रा सानिया एक उदाहरण है। ज्ञात हो कि इसी साल से उक्त मदरसे में अंग्रेजी माध्यम की कक्षाएं आरंभ की गई हैं। छात्रा द्वारा क़ुरआन शरीफ़ पूर्ण करने पर क्षेत्र में जहां प्रशंसा हो रही है वहीं मदरसे के मैनेजर नूरुल हसन नोमानी ने छात्रा की प्रशंसा और हौसला अफ़ज़ाई करते हुए उपहार भेंट किए और आशीर्वाद दिया।


रिपोर्टर :  अजमत अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.