भारतीय किसान यूनियन का धरना

बाराबंकी : तहसील फ़तेहपुर प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक ) के पदाधिकारियो ने समर्थको सहित  धरना दिया व अपनी सात सूत्रीय मांग का ज्ञापन उपजिलाधिकारी फ़तेहपुर डॉ सचिन कुमार वर्मा को सौंपा,तहसीलदार फतेहपुर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे विदित हो की अपनी सात सूत्रीय ज्ञापन में बताया की तहसील फतेहपुर क्षेत्र की बैंको में फसली ऋण क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये जो किसान जाते हैँ,तो क्रेडिट कार्ड की फाइल् बनाने के साथ साथ बीमा के कागज़ और भुगतान फार्म पर किसान से बैंक के कर्मचारी बिना किसान की सहमति लिये भुगतान फार्म पर हस्ताक्षर, निशानी अंगूठा लगवा लेते हैँ और किसान को तब तक यह जानकारी नहीं मिलती है ज़ब तक उसके घर बीमा के कागज बीमा एजेंट नहीं भेज देते है किसान को बैंक कर्मचारी भयभीत कर देते हैँ की अगर जरा भी आपत्ति की तो आपका क्रेडिट कार्ड बहुत देर से बनाएंगे और ज़मीन का जितना मानक है।

उससे कम से कम क़र्ज़ देने के लिये क्रेडिट कार्ड बनायेगे , किसान की क़र्ज़ लेने की मज़बूरी का फायदा उठा कर बैंक कर्मचारी किसान के खाते से पैसा निकाल कर बीमा एजेंट को दे देते हैँ  इसको तत्काल रोका जाए और जांच कर ऐसे बैंक कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए,यह की ग्राम सचिवालय में ग्राम सहायक पंचायत नियुक्ति लगभग 1वर्ष पूर्व हो चुकी है और सहायक पंचायत वेतन भी ले रहें हैँ परन्तु वह कभी ग्राम सचिवालय में नहीं बैठते  और न ही जनता का कार्य जो शासन द्वारा करने के लिये सौंपा गया है  नहीं करते ऐसे सहायक पंचायतों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।

साथ ही ज्ञापन में बताया गया की फतेहपुर  के थानो के पुलिस अधिकारियो द्वारा न्यायलय के आदेश का अनुपालन नहीं करवाया जाता है जिससे न्यायलय का अपमान हो रहा है और जनता न्यायालय का आदेश लिये दर दर भटक रहीं है जिससे दबंग व्यक्तियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और अपराधितक़ घटनाये बढ़ने की संभावनाएं बढ़ रहीं हैँ;इसके अलावा आवारा पशुओं की समस्यास्य से किसान परेशान हो रहें है इनका इंतिजाम किया जाए;साथ ही खेतोनी में लेखपालों की लापरवाही के कारण नाम रकबा दर्ज़ हो गई हैँ उनको सही कराया जाए  आलू की स्टोर मालिकों से समय पर भुगतान  सुनिश्चित कराया।

साथ ही तहसील क्षेत्र की जर्जर व गड्ढा युक्त सड़कों को बनवाया जाए,ज्ञापन देने में जैसी राम  आर्य  पूर्व तहसील  अध्यक्ष, राजा राम वर्मा  ब्लाक अध्यक्ष फ़तेहपुर, हनुमान प्रसाद यादव ब्लाक  अध्यक्ष निन्दुरा, मुकुंदी लाल वर्मा तहसील अध्यक्ष फ़तेहपुर अपने करीब एक सैकड़ा कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहें। 

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.