पुलिस द्वारा दो मादक पदार्थ तस्करों को किया गया गिरफ्तार

बाराबंकी :   पुलिस अधीक्षक जनपद बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नरायण सिंह के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट  हर्षित चौहान के पर्यवेक्षण में, मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा दो मादक पदार्थ तस्कर, अभियुक्त  जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी पाठक पुत्र स्व0 मथुरा प्रसाद, शिवम पाठक उर्फ गोलू पुत्र जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी पाठक निवासीगण कोटवा सड़क थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को ग्राम कोटवा सड़क से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 किलो 355 ग्राम स्मैक (अन्तर्राष्ट्रीय कीमत करीब 1.3 करोड़ रुपये) व 13464/- रुपये नकद बरामद कर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रामसनेहीघाट पर मु.अ.सं. 109/2023 धारा 8/21(C)/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । 
         अभियुक्त जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी पाठक थाना रामसनेही घाट का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके द्वारा अपने बेटे शिवम पाठक के साथ मिलकर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बाराबंकी, अयोध्या आदि आस पास के जनपदों में की जाती है। अभियुक्त जय प्रकाश पाठक थाना रामसनेहीघाट पर पंजीकृत मु0अ0सं0-681/2022 धारा 8/2129/60(3) एनडीपीएस एक्ट में वांछित भी था।
 पुलिस टीम 
प्रभारी निरीक्षक  लालचन्द्र सरोज थाना रामसनेहीघाट,अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक  बृजकिशोर सिंह थाना रामसनेहीघाट,उ0नि0 श्lप्रदीप कुमार सिंह, उ0नि0  रवीन्द्र सिंह थाना रामसनेहीघाट 
,का0 मनोज गौड़, का0 आनन्द कुमार थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी,का0 संदीप सिंह, का0 अविनाश यादव, रेखा देवी थाना रामसनेहीघाट,मनीष कुमार, चन्द्रिका यादव थाना रामसनेहीघाट समेत पूरी पुलिस टीम का सहयोग रहा ।

रिपोर्टर : हयातुर्रहमान

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.