आवारा पशु बनते जा रहें समस्या अक्सर देखने को मिलता है जमावड़ा

बाराबंकी : एक तरफ प्रदेश सरकार गौशालों पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहीं है जिससे उनकी देख भाल हो सके परन्तु ज़मीन पर उसका उल्टा देखने को मिलता है विदित हो दिन हो चाहे रात तहसील की लगभग सभी रास्तों मुख्य मार्गो पर और सम्पर्क मार्गो पर सांड  और गाय के झुण्ड देखने को मिल जायेंगे इनसे अक्सर दुर्घटना भी हो जाती है और लोग चोटिला हो जाते है इसके अलावा किसानों को हर मौसम में रातों को जाग जाग कर अपनी फसलों को बचाना पड़ता है आदर्श नगर पंचायत फ़तेहपुर के मुख्य मार्ग एवं गलियों में आवारा पशु देखे जा सकते है लेकिन सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी समस्या का निस्तारण करने में असफल नज़र आए रहें हैँ।

नगर पंचायत के अलावा  लखनऊ  महमूदाबाद मार्ग, देवा माती मार्ग, फ़तेहपुर देवा मार्ग , फ़तेहपुर महमूदा मार्ग, फ़तेहपुर बेलहरा मार्ग, फ़तेहपुर सूरतगंज मार्ग, फ़तेहपुर सुढ़िया मऊ मार्ग, फतेहपुर सिहाली मार्ग, फ़तेहपुर से बाबा कुटी मार्ग, इसके अन्य सम्पर्क मार्गो पर ये आवारा पशु अपने झुण्ड के साथ देखे जा सकते है रात को गाड़ियों की लाइट से जानवर सड़कों पर इधर उधर भागते हैँ जिससे एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है  लेकिन सम्बंधित अधिकारी, संस्थाऐं मात्र खाना पूर्ति कर रहीं है ज़िम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं है ।

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.