केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी व प्रदेश मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व वर्तमान सरकार मंत्रियों से लेकर कार्य करता तक ने झाड़ू उठा कर लोगो को जागरूक किया

फ़तेहपुर : बाराबंकी  स्वच्छ भारत मिशन  केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी व प्रदेश मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ  व वर्तमान सरकार मंत्रियों से लेकर कार्य करता तक ने झाड़ू उठा कर लोगो को जागरूक किया  वही दूसरी तरफ सरकारी अमला सरकार के इस अभियान को पलीता लगाता नज़र आ रहा है  विदित हो कि आदर्श नगर पंचायत फ़तेहपुर वैसे तो ग्रुप बनाकर दर्ज़नो फ़ोटो सफाई करते हुए ग्रुप में पोस्ट करता है परंतु धरातल पर मामला उल्टा ही नज़र आता है।

  मामला मस्तान रोड से कुण्ड होते हुए जो नाला देबीतारा तालाब तक जाताहै उसमे कूडे का अंबार लगा हुआ नजर आता है लगता है सफाई के नाम पर मात्र खाना पूर्ति होती है यही हाल बाईपास रोड से नगर पंचायत को जोडने वाली सड़क का भी है यहाँ भी एक बड़ा अम्बार कूड़े का लगा हुआ नजर आता है वैसे तो तालाब अब नाले बनते जा रहे है फ़तेहपुर कस्बे के आबादी के अंदर के लगभग हर तालाब पर अवैध कब्ज़े है लोगो ने निर्माण भी कर लिया है मकान बना लिए हैं परंतु नगर पंचायत व सक्षम अधिकारी  हाथ पर हाथ धरे बैठे है  सफाई का हाल तो मात्र ज़रा से समय मे दिख गया ये तो मात्र बानगी है अगर पूरा कस्बा देखा जाए तो कितनी नालियां , व कवर्ड नालिया  बजबजाती मिलेंगी

 रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.