बेलहरा में आयोजित स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा स्मारक किर्केट टूर्नामेंट के उद्घाटन किया गया

बाराबंकी : खेल शारीरिक एवम मानसिक छमता बढ़ाता है खेल के मैदान में दो टीमें खेलती हैं एक हारती है और एक जीतती है पर हारने वाली टीम को हतास नही होना चाहिए बल्कि आगे जीतने के लिए मंथन करना चाहिए उक्त विचार आज बेलहरा में आयोजित स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा स्मारक किर्केट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के मौके पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए सदस्य विधान परिषद राजेश यादव ने कही उन्होंने कहा स्वर्गीय बेनी प्रसाद वर्मा बाराबंकी जनपद ही नही पूरे उत्तर भारत के सबसे बड़े कुर्मी नेता  एवम विकास पुरुष थे उन्होंने पूरे देश मे संचार क्रांति में अहम भूमिका अदा की बाराबंकी जनपद के सर्वागीण विकास के  लिए सदैव तत्पर रहे ।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम पार्टी उनके अधूरे सपनो को 2022 में सरकार बनाकर पूरा करेगी।सपा जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज़ अहमद ने सभी खिलाड़ियों एवम खेल प्रेमियों से और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि  27 मार्च  को बाबू जी की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के बाराबंकी   आगमन पर भारी संख्या में पहुँच कर उनका भव्य स्वागत एवम बाबू जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने की अपील की ।इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों व पार्टी कार्यकर्ताओं का स्वागत चैयरमैन प्रतिनिधि अयाज़ खान ने  गर्म जोशी से किया। सपा नगर अध्यछ सुनील सोनी के कुशल संचालन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से फतेहपुर सपा नगर अध्यक्ष/डीडीसी नसीम गुड्डू। डॉक्टर राजेश यादव।इंद्रेश रावत।मनोज रावत।रमेश वर्मा।अनिल वर्मा।श्यामू यादव। अली अहमद अंसारी। विनय सिंह। हरिओम सिंह। सभासद नसीर आलम।मुस्ताक। अजय।इमरान कुरैशी।शादाब मियां। सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

 

Reporter : Hayaturrahman

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.