गर्मी शुरू होते ही मच्छरों के आतंक शुरू

फ़तेहपुर / बाराबंकी:   गर्मी शुरू होते ही मच्छरों के आतंक शुरू विदित हो कि शाम होते ही घरों में मच्छरों के साम्राज्य हो जाता है वैसे तो आदर्श नगर पंचायत फ़तेहपुर कीट नाशक का छिड़काव कर रहा है परंतु कस्बे के नालों नालियों में कूड़े और पानी के जमा  होने से मच्छर पैदा हो रहे है जब तक कस्बे की सभी गलियों में कवर्ड नालियों में दवा नही डाली जाएगी तब तक मच्छरों के बढ़ने का सिलसिला नही रुकेगा एक साल पूर्व कस्बे में डेंगू महामारी की तरह फैला था जिससे कई लोग मारे गए थे किया प्रशासन उसी तरह की घटना की राह देख रहा है मच्छरों के पैदा होने का मुख्य कारण नालों में भरा हुआ कूड़ा और पानी है जिसकी वजह से पूरे नालपार में मच्छरों की भरमार है मच्छर भी ऐसे है जिनके काटते ही ददरा पड जाता है जब तक नालों की सफाई और नालों में दवा नही डाली जाती मच्छरों की पैदावार नही रुकेगी  नगर पंचायत को चाहिए कि नालों का कूड़ा साफ कराकर भरा हुआ पानी निकाल कर दवा छिड़काव कराया जाए 

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.