रिक्त पड़े न्यायालयों पर नियुक्तियों के न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश

फ़तेहपुर :बाराबंकी  दि बार एसोसिएशन फ़तेहपुर की कार्य कारणी की बैठक में पूर्ण बहुमत से लिया गया फैसला कल होगा एक दिवसीय धरना व विरोध प्रदर्शन अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम व महामंत्री विष्णु कुमार मौर्या सहित पूरी कैबनेट रही उपस्थित आज दिनांक 16 मार्च 2021 को उपजिलाधिकारी फ़तेहपुर पंकज सिंह को संबोधित ज्ञापन अधिवक्ताओ ने उपजिलाधिकारी को दिया  विदित हो कि तहसील फ़तेहपुर में व्याप्त समस्याओं को लेकर पूर्व में दिनांक 16 फ़रवरी 2021 को एक दिवसीय धरने के आयोजन किया था उससे पहले सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये जिलाधिकारी बाराबंकी से इन्ही समस्याओं को लेकर मुलाक़ात की थी  परन्तु के महीने बीत जाने के उपरांत भी समसयाओं का कोई समाधान नही हुआ जिससे अधिवक्ताओ में काफी आक्रोष है  अधिबक्ताओं को भी काफी समय से सिर्फ आस्वासन ही मिल रहा है .

समस्याओं में उपजिलाधिकारी न्यायिक कोर्ट , तहसीलदार न्यायिक कोर्ट , नायब तहसीलदार  कुर्सी कोर्ट , नायब तहसीलदार फ़तेहपुर कोर्ट, नायब तहसीलदार बिसुनपुर कोर्ट खाली पड़ी हैं अकेले  तहसीलदार फ़तेहपुर राहुल सिंह को अपनी कोर्ट सहित सभी कोर्ट देखना पड़ रहा है   मज़े की बात तो ये है नायब तहसीलदार बिसुनपुर ,व फतेहपुर करीब एक दस सालों से खाली है लोगो के विवादित मामले सालों से लटके पड़े हैं इसके अलावा पेशकारो और बाबुओं के कई जगह खाली पड़ी हैं इस कारण अधिवक्ताओ का काम समय से नही हो पा रहा जिससे अधिवक्ताओ में काफी गुस्सा है आज ज्ञापन के माध्यम से उपजिलाधिकारी फ़तेहपुर को कल तहसीलदार कार्यालय के सामने होने वाले विरोध प्रदर्शन व धरना प्रदर्शन की सूचना  दि बार  अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम , ने बताया कल धरने के उपरान्त आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी  कार्यकारणी बैठक में अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम , महामंत्री विष्णु कुमार मौर्या, उपाध्यक्ष रघुबर दयाल,  उपाध्यक्ष राजीव नयन तिवारी व कृष्ण कान्त मिश्रा , संतोष कुमार शर्मा, सहित सभी कार्यकारणी कर लोग उपस्थित रहे .

 

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.