पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाया अभियान

मसौली / बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण रखने के लिए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बीती रात्रि मसौली पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर एक अदद अवैध तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद किया।

बीती रात्रि प्रभारी निरीक्षक मसौली  विजेन्द्र प्रताप शर्मा को मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर मिली सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरविंद कुमार सिंह, हेड कॉन्स्टेबल आजाद यादव,कांस्टेबल मो0 आमीन के साथ बांसा - बड़ागाँव रोड़ पर पेट्रोल पम्प के आगे नहर पुलिया से गिरफ्तार कर जमातलाशी ली गयी तो अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस व 21 सौ-रुपये नकद व एक अदद स्कूटी नम्बर यूपी 32 के डब्लू 8476 बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध  धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। अभियुक्त अख्तर उर्फ गोगे पुत्र निसार निवासी आलापुर थाना कोतवाली नगर का रहने वाला है।

रिपोर्टर : सरवर अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.