कस्बा मसौली स्थित हजरत सधारी शाह (रह0) का उर्स 302 वां उर्स मुबारक कुल की रस्म के साथ संपन्न हुआ ।

मसौली / बाराबंकी:कस्बा मसौली स्थित हजरत सधारी शाह (रह0) का उर्स 302 वां उर्स मुबारक कुल की रस्म के साथ संपन्न हुआ । इस दौरान कस्बा मसौली सहित आसपास गावो के तमाम लोगों ने उर्स में शिरकत कर खुशहाली एव अमन चैन की दुआएँ मांगी।

कोविड- 19 गाइड लाइन का पालन करते हुए उर्स की रस्मो का पालन किया गया । दोपहर कुरान ख्वानी तथा रात्रि 9 बजे कदीमी रीतिरिवाज के मुताबिक कुल शरीफ सम्पन हुआ जिसमे भारी संख्या में जायरीनों ने भाग लिया। किदवन्तियो के मुताबिक जो बच्चा पढ़ाई में कमजोर होता है वह हजरत सधारी शाह रह0 की मजार शरीफ पर पानी रख आता है जिसे पीने से बच्चो का पढाई में मन लगता है जिसके ही कारण प्रत्येक गुरुवार को मजार शरीफ पर तमाम बच्चे पानी रखने के लिए आते है।

उर्स के दौरान मौलाना कमालुद्दीन, हाफिज गयासुद्दीन, हाफिज मो0 जुबेर, हाफिज जियाउल, कामिल अंसारी, कारी वारिस अली, हाफिज मो0 हसनैन, खलील अहमद, सिराजुद्दीन, हाफिज सईद, हाफिज नियाज, अकील अहमद, मो0 वसीम, अबरार अहमद,  फरीदुद्दीन, मो0 सालिम सहित तमाम जायरीन मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर : सरवर अली

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.