प्रशासन के सामने सामाजिक दूरी की उड़ाई जा रही धज़्ज़ियाँ

फ़तेहपुर / बाराबंकी :  एक तरफ प्रदेश सरकार रोज़ क्रोना को लेकर दिशा निर्देश जारी कर रही पूरी सरकार क्रोना से लड़ रही है जिसके लिए हर विभाग अपनी अपनी ड्यूटी निभा रहा है वही दूसरी तरफ स्थानीय प्रशासन  पूरी तरह विफल साबित हो रहा है. विदित हो कि एक तरफ क्रोना पूरे देश मे महामारी की तरह फैला हुआ है  लोगो की रोज़ अनगिनत मौते देश विदेश में हो रही अस्पताल भरे हुए हैं लोग इलाज के आभाव में अपने नम्बर का इन्तिज़ार कर रहे है लोगो को सही इलाज नही मिल पा रहा है  डॉक्टर पॉजिटिव हो रहे है ऐसी खबरें रोज़ देखने को मिलती है  परंतु स्थानिए प्रशासन बिल्कुल विफल साबित हो रहा है सिर्फ फार्मेलिटी के लिए नगर पंचायत और तहसील मुख्यालय पर माइक लगा कर लोगो को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है कुछ बैनर क्रोना संबंधी लगा दिए गए हैं  परंतु  ज़मीन पर मामला कुछ और ही नजर आता है चाहे बैंक हो तहसील हो , दुकानों पर जमा भीड़ शासन प्रशासन के आदेशों का मखोल उड़ाते देखा जा सकता है सोशल दूरी का तो नामो निशान नही दिख रहा आज पंचायत चुनाव में पर्चा दाखिला होने पर प्रशासन की लापरवाही के कारण सोशल दूरी की पूरी तरह धज़्ज़ियाँ उड़ाई गयी चाहे  जिस ब्लाक में देखा गया हर जगह आदमियों के झुंड , जमावड़ा के अलावा कुछ नही दिखा मज़े की बात ये यह सब प्रशासन की नज़रों के सामने हुआ   अधिकारी मात्र  दर्शक बने रहे किया ऐसे ही हम क्रोना से लड़ेंगे और हराएंगे  सोचने की व गौर करने की बात है .

 

रिपोर्टर : नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.