भारतीय किसान यूनियन अराजनीति का अपनी मांगों को लेकर पूर्व में प्रस्तावित धरना आज

फ़तेहपुर / बाराबंकी : भारतीय किसान यूनियन  ,अराजनीतिक, ने उपजिलाधिकारी को सम्बोधित सात सूत्रीय ज्ञापन अपनी मांगों को लेकर आज उपजिलाधिकारी सुमित यादव की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार कुर्सी पूजा चौधरी को सौंपा  जिसमे तहसील फ़तेहपुर के छेत्र के किसानों का धान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद की व्यवस्था और भुगतान समय के अन्दर कराने की व्यवस्था की जाए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा हमेशा फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने की व्यवस्था की जावे.

किसानों द्वारा कटाई के बाद खेतो में बचे अवशेष पेराई को हटाने के लिए 2500 रुपये प्रति एकड़ प्रत्येक किसान को धान कटाई के पूर्व अक्टूबर  माह में उपलब्ध कराया जाए कियूंकि बचे अवशेषों को जलाने पर सरकार द्वारा रोक लगाई गयी है।

फ़तेहपुर छेत्र में आवारा पशु सांड गाय आदि खुले घूम रहे हैं जो किसानों की हरी भरी फसलें नष्ट कर रहे हैं जिनको पकड़ कर गौ शालाओं अथवा बड़े जगलों में भेजवाया जाए।

विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा  मनमाने तरीके से विद्युत बिलों का गलत कनेक्शन करके  दोगुनी तीनगुनी बिल बनाकर किसानों का शोषण किया जाता है जिसपर रोक लगाई जाए तथा विद्युत कटौती बन्द की जाए।

तहसील छेत्र के थानों की पुलिस द्वारा पीड़ित किसानों के मुक़द्दमे दर्ज न करके आवेदन देने वाले निर्दोष  किसानों को भी दोषी लोगों की श्रेणी में करके  मुकद्दमा पंजीकृत  किया जाता है  और शोषण किया जाता है तथा आय दिन पुलिस द्वारा धन वसूली के लिए गांव से लेकर शहरों तक चैकिंग लगाई जाती है जिससे किसानों का शोषण किया जाता है  जिसे बन्द किया जाए तथा पुलिस से संरक्षण प्राप्त  लोग कानून की धज्जियां उड़ाते  गाड़ियों में हूटर लगाते घूम रहे हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाय

किसानों द्वारा भूमि की रजिस्ट्री करवाने में वसूली की जाती है उनसे अनेक कमीशन लिए जाते हैं रिश्वत न देने पर कोई न कोई कमी निकाल कर बैनामे में किसान के नाम स्टाम्प  कमी का मुकद्दमा बना दिया जाता है  जिसपर तत्काल रोक लगाई जाए॰

तहसील फ़तेहपुर के राजस्व कर्मियों द्वारा समय से भूमि की वरासत नही की जाती  है और यदि किसानों द्वारा पैसा नही दिया जाता  है  तो वरासत नही किया जाता है तथा किसानों की भूमि रकबे  को खेतौनी  में मनमाने तरीके से फेर बदल कर दर्ज कर दिए गए हैं जिसमे सारी गलती लेखपाल की है फिर सही कराने के लिए किसानों को मुकद्दमा कायम करने को कहा जाता है  जिसको ठीक कराया जाए और ऐसे सभी लेखपालों के विरुद्ध कायवाही की जाए  इस मौके पर तहसील अध्यक्ष मुकुन्दी लाल वर्मा ,व धर्मपाल सिंह  ब्लाक महामंत्री निन्दूर ,व सरदार राजेन्द्र सिंह ,हैप्पी, तहसील उपाध्यक्ष ,राजा राम वर्मा प्रधान ,ब्लाक अध्यक्ष फ़तेहपुर,व हनुमान प्रसाद यादव  ब्लाक अध्यक्ष निन्दुरा, विनोद कुमार यादव तहसील महामन्त्री  व मुख्य रूप से जैसी राम आर्य  पूर्व तहसील अध्यक्ष वर्तमान संरक्षक  , यादवेन्द्र प्रताप यादव ऐडवोकेट  सहित सेकड़ों लोग उपस्थित रहे .

रिपोर्टर: नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.