रोड के बीच बना डिवाइडर बना दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण
बरही : बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्ड जीटी रोड गया रोड रेलवे ब्रिज के समीप शनिवार रात्रि करीब 9 बजे एक ट्रेलर (एनएल 01के 4681) सड़क के डिवाइडर से टक्करा कर सड़क के बीचों बीच पलट गई।मौजूद लोगों की सहायता से ट्रेलर चालक को सुरक्षित निकाल कर उसकी सहायता की और इसकी सूचना बरही थाना को दिया गया। सूचना पर तुरंत बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर घायल चालक को बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार की गई। जिसके बाद सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को किरान की सहायता से किनारे करवाकर आवागमन को सुचारू रूप से संचालित करवाया गया। दुर्घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि जब से ओवर ब्रिज के सामने डिवाइडर का निर्माण हुआ है, तब से डिवाइडर से टकराकर अनगिनत दुर्घटनाएं होती रही है, जिसमें स्थानीय लोगों की क्षति के साथ साथ कई लोगों की मौत भी हुई है। वहीं लोगों का कहना है कि रेलवे ओवर से रात्रि के समय कोई भी वाहन नीचे आती है तो डिवाइडर नजदीक होने के कारण वाहन चालक को डिवाइड ठीक से दिखाई नहीं देता है। क्योंकि रेलवे ब्रिज से डिवाइडर की दूर करीब 30 मीटर की है और सड़क एक साइड से ढलाऊं तरीके से बना है। पूर्व में कई बार डिवाइड के पास सांकेतिक चिन्ह भी लगाया था,लेकिन यह सांकेतिक चिन्ह भी सफल साबित नहीं हुआ। लोगों की मांग है कि 50 मीटर डिवाइड तोड़ कर हटा दिया तो संभावित दुर्घटनाएं कम होगी।
रिपोर्टर : राहुल राणा

No Previous Comments found.