एम सी एम को 4600 एवं माता पिता को भी मिले रेल पास : नरमू

बरेली : रेल कारखाना इज़्ज़तनगर मे नरमू की आम सभा मे  केंद्रीय अध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी ने बताया कि कर्मचारियो के हितो के लिए यूनियन संघर्षरत है, हमारी प्रमुख लंबित मांगे है कि एमसीएम को ग्रेड पे 4600 का लाभ मिले, रेल पास मे माता पिता का नाम सम्मिलित किया जाय, गोरखपुर की तरह इज़्ज़तनगर कारखाना मे भी डांगरी के लिए पैसे का भुगतान मिले, 1800 ग्रेड पे कर्मचारियो को थर्ड   एसी के दो पास मिले, 8वे वेतन आयोग का गठन किया जाय, 4600 से 4800 के अपग्रेडेशन में 2 साल का रेजिडेंसी पीरियड किया जाए, कैडर रिस्ट्रक्चरिंग की जाए, इसी के साथ आगामी मान्यता  के चुनाव मे एक जुट होकर वोटिंग करने की अपील की। इस अवसर पर केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष  वी एन सिंह ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर के रिक्त पदों पर पदोन्नति न करने को लेकर मुख्य कारखाना प्रबंधक का विरोध किए जाने का आह्वान किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से मंडल मंत्री रामकिशोर केंद्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष  वी एन सिंह, संयुक्त मंडल मंत्री अनुराग शुक्ला,राकेश कुमार,बृजेश सागर, धर्मपाल, सचिन सक्सेना, मनजीत सिंह, अबीदुद्दीन, जफरा अख्तर, सुषमा शर्मा, मुन्नी देवी, मालती नेगी, आशा रानी रविंद्र चौहान, माधव मिश्रा, पवन कुमार मिश्रा, मोहम्मद कमर, के के यादव, अनिल नागरानी, ऋषि कुमार, सुनील कुमार  संजीव,  विजय कुमार,  पंकज कुमार, रामसनेही यादव, ए के अग्निहोत्री, बाबूलाल मीणा, घनश्याम वर्मा, सुरेंद्र कुमार, राजवीर सिंह मीणा, हर्ष सक्सैना, देवकीनंदन सुनील कुमार सिंह, जबर सिंह, सुशील चंद्र भुवनेश बृजमोहन महतो विष्णु मंडल, वीरेंद्र कुमार, हरिशंकर, मनोज कुमार, सत्य प्रकाश, राकेश मीणा,उमेश मोहन अटल निहाल उद्दीन,  संतोष वर्मा  ओम प्रकाश सिंह, संतोष कुमार जीसी शर्मा, जयपाल, लोकेश कुमार, राजधर शर्मा, संजय कुमार, राजपाल सिंह अनिल सेठ,अशोक कुमार, साजिद हुसैन आदि उपस्थित ।

रिपोर्टर : अनूप कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.