सांसद आदर्श ग्राम में कराये जाने वाले विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक

बरेली, 10 नवम्बर। मुख्य विकास अधिकारी श्री चन्द्र मोहन गर्ग ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत 6 ग्राम पंचायत बहरौली, बसुधरन जागीर, बीजामऊ, सुन्दरी, दौलतपुर करेना तथा पालपुर कमालपुर के सभी ग्रामों में प्रदेश सरकार की संचालित विभिन्न लाभकारी योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को लाभ उपलब्ध कराने के लिए जो लक्ष्य दिया गया है उसको समयान्तर्गत पूर्ण करें।

मुख्य विकास अधिकारी आज विकास भवन के सभागार में सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 6 नवचयनित ग्राम पंचायतों में कराए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, परियोजना निदेशक, डीआरडीए, डीसी मनरेगा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य विकास अधिकारी को विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को पात्र तक पहुंचाए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि 6 ग्राम पंचायत में ब्याज का निशुल्क बीज वितरण किया जा रहा है।   महिला कल्याण विभाग ने बताया कि बहरौली में 77, बसुधरन जागीर में 102, बीजामऊ में 72, सुन्दरी में 49, दौलतपुर करेना में 48 तथा पालपुर कमालपुर में 79 पात्र महिलाओं को विधवा पेंशन का लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सर्वे के दौरान 6 ग्राम पंचायतों में 8 नए पात्र लाभार्थी मिले है उनके फार्म भरवाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्टर :  कुनाल आर्य सोना

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.