बस्ती, ई-संजीवनी एप पर घर बैठे एक क्लिक पर निःशुल्क उ0प्र0 मेडिकल कालेज

बस्ती , ई-संजीवनी एप पर घर बैठे एक क्लिक पर निःशुल्क उ0प्र0 मेडिकल कालेज एंव संस्थानों के लगभग 650 विशेषज्ञ डाक्टरों से परामर्श लिया जा सकता है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने दिया है। उन्होने बताया कि मेडिसिन, त्वचा रोग, कान, नाक एंव गला रोग, स्त्री एंव प्रसूती रोग, रेडियोलाजी, दन्त रोग, सर्जरी, रेडियो थेरेपी, पल्मोनरी रोग, मनोचिकित्सा, बाल रोग, ह्रदय रोग, नेत्र रोग एंव अन्य रोगो के संबंध में जनरल ओपीडी सोमवार से शनिवार तक सुबह 09.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक परामर्श लिया जा सकता है। स्पेशलिस्ट ओपीडी सोमवार से शनिवार तक सुबह 09.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। 
     उन्होने बताया कि ई-संजीवनी ओपीडी एप अपने मोबाईल फोन पर गूगल प्ले स्टोर से play.google.com/store/apps/details?id=in.hied.esanjeevaniopd  लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है। इसका वेबसाइट www.eSanjeevaniOPD.in है। एप या वेबसाइट पर जाकर बटन क्लिक करे तथा अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर करे। पंजीकरण के बाद स्पेशलिस्ट सेवाओं में जाकर स्पेशलिस्ट का चयन कर टोकन बनाये। एसएमएस के द्वारा नोटीफिकेशन मिलने पर लागिंन करें। अपनी बारी का इंतजार करे और डाक्टर का सलाह लें। साथ ही ई-पर्चा डाउनलोड करें।
      उन्होने लोगों से अपील किया है कि कोरोना महामारी से खुद को बचाये। मास्क पहने, हाथ धोये और दो गज की दूरी बनाये। अधिक जानकारी के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग उ0प्र0 के हेल्प लाईन नम्बर-1800 1805 145 अथवा 104 पर काल कर सकते है।
 
रिपोर्टर-  सौरभ सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.