बस्ती: ब्लॉक प्रमुख चुनाव को लेकर रुधौली पुलिस ने कसी कमर, पुख्ता इंतजार

बस्ती: जिले में पुलिस की अग्निपरीक्षा है। ब्लॉकों पर प्रमुख पद के चुनाव में कांटे की टक्कर है। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन ने तैयारी में जुटा है। यूपी ब्‍लाक प्रमुख चुनाव 2021 का मतदान आज यानी शनिवार को है। बस्ती में जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुख्‍ता तैयारी की है। सभी विकास खंड कार्यालयों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध हैं। रुधौली ब्लाक को सबसे अधिक संवेदनशील माना जा रहा है। यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसलिए थाना रुधौली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। रुधौली पुलिस ने मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने कहा कि चुनाव के दौरान अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों से अनुरोध है कि कानून व्यवस्था बनाए रखें। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

चुनाव को लेकर मतदान स्थल पर रहेगी कड़ी सुरक्षा

May be an image of 1 person, standing, outdoors and tree

पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी रुधौली ने 10 जुलाई को होने ब्लाक प्रमुख के चुनाव के दृष्टिगत ब्लाक रुधौली पर चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल को शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उनके कर्तव्यो के बारे में अवगत कराकर सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को ब्रिफ किया गया व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए बाद ब्रिफ के सभी को ड्यूटी स्थल पर रवाना किया गया। बस्ती जिले में पूर्व में हुई घटनाओं के बाद एसपी आशीष श्रीवास्तव ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. एसपी ने शनिवार को ब्लॉक प्रमुखी के होने चुनाव को शांति पूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के आदेश जारी किया गया था। इसी कड़ी में शनिवार को ब्लॉकों पर प्रमुखी चुनाव को लेकर पुलिस महकमे की ओर से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने एसपी से विशेष तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की थी जिसके संबंध में आज पुलिस बल थाना परिसर में पहुंचा और क्षेत्राधिकारी ने उन सभी को निर्देशित कर सभी को ड्यूटी स्थल पर रवाना किया गया. चुनाव में कोई अप्रिय घटना ना हो इसका रुधौली पुलिस विशेष तौर पर ध्यान रख रही है.

रिपोर्टर-प्रवीण कुमार भट्ट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.